• Home
  • वाराणसी
  • फर्जी अफसर बना ‘मुनफैद’, नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी
Image

फर्जी अफसर बना ‘मुनफैद’, नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 21 जून 2025

वाराणसी। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर खुद को पुलिस अफसर बताकर महिलाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने कस्टडी रिमांड में लेकर बड़ा खुलासा किया है। आरोपी मथुरा निवासी मुनफैद अब तक 14 महिलाओं को ठग चुका है। वह पुलिस कमिश्नर वाराणसी के पूर्व पीआरओ रहे दीपक कुमार रानावत के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाता था और खुद को ऊंचे पद पर तैनात पुलिस अधिकारी बताकर विश्वास जीतता था।

मामले का खुलासा:

पुलिस आयुक्त कार्यालय में मैनपुरी निवासी अनीता यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 और दिल्ली हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक कुमार रानावत नामक अधिकारी ने उनसे 16 लाख रुपये ठग लिए। इस शिकायत के आधार पर जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि दीपक के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी की गई है। इस आरोप के चलते दीपक रानावत को फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी और खुलासे:

11 जून को वाराणसी क्राइम ब्रांच ने मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव निवासी मुनफैद को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि उसने अब तक 14 महिलाओं से नौकरी के नाम पर ठगी की है।

नकदी बरामदगी:

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि कस्टडी रिमांड में पूछताछ के बाद मुनफैद की निशानदेही पर उसके मथुरा स्थित घर से 20 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

  • इनमें उदिता शर्मा (मथुरा) से ठगे गए 9.7 लाख रुपये
  • गुड्डी सिंह (मथुरा) से ठगे गए 4.8 लाख रुपये
  • अनीता यादव से ठगे गए 16 लाख में से 5.5 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।

अन्य जिलों में भी मामले दर्ज:

मुनफैद के खिलाफ मथुरा और महाराजगंज में भी जालसाजी और ठगी के मामले दर्ज हैं। वह हर बार किसी वरिष्ठ अधिकारी के नाम और पदवी का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाता था, और फिर महिलाओं को टारगेट करता था। आरोपी का तरीका बेहद योजनाबद्ध था – वह फेसबुक, मैसेंजर और व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करता और फिर पीड़ितों से बैंक ट्रांसफर या कैश में बड़ी रकम ऐंठ लेता था।

पुलिस की अगली कार्रवाई:

अब पुलिस आरोपी से यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ इस गिरोह में कोई और शामिल था या नहीं। साथ ही दीपक रानावत को निर्दोष साबित करने के लिए तकनीकी सबूत और डिजिटल फोरेंसिक जांच की जा रही है।

Releated Posts

वाराणसी: कोरियर कंपनी मैनेजर को गोली मारकर फरार हुआ युवक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 वाराणसी, उत्तर प्रदेश: चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस…

वाराणसी में पुलिस कमिश्नर का गुप्त निरीक्षण,ई-रिक्शा से भ्रमण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 वाराणसी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण की हकीकत परखने के…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

वाराणसी में मुठभेड़: बुजुर्ग महिला की चेन लूटने वाला बदमाश घायल, साथी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 वाराणसी वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर इलाके में बुजुर्ग…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

वाराणसी: फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में डाकघर कर्मचारी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 19 जून 2025 वाराणसी वाराणसी के नदेसर कैंट स्थित प्रधान डाकघर के बड़े बाबू…

ByByHindustan Mirror NewsJun 19, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top