हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ – थाना अतरौली विवाद पर पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही, पूर्व सैनिकों व परिजनों की आपत्तियाँ हुई दूर
अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र में 30 अगस्त को दो फौजियों और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी का मामला सामने आया था। घटना के दौरान फौजियों की ओर से हाथापाई की गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अगले दिन पूर्व सैनिक और परिजन बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और अपनी आपत्तियाँ दर्ज कराईं। उनका कहना था कि विवाद के दौरान एक पुलिसकर्मी ने फौजी को नियंत्रित करते समय पैर चलाया था, ऐसे में उस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने पारदर्शिता दिखाते हुए घटना से संबंधित सभी वीडियो फुटेज परिजनों और पूर्व सैनिकों को दिखाए। फुटेज देखने के बाद सभी ने माना कि विवाद की शुरुआत फौजियों की ओर से हुई थी। वहीं, पुलिस ने भी निष्पक्षता का परिचय देते हुए उस पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज की, जिसने घटना के दौरान पैर चलाया था।
दोनों फौजियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की बात सुनी गई और सबकी आपत्तियाँ दूर कर दी गई हैं। परिजनों व पूर्व सैनिकों ने भी संतुष्टि जताते हुए इस विवाद को समाप्त मान लिया।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, श्री संजीव सुमन ने कहा कि “कानून सबके लिए बराबर है, चाहे फौजी हो या पुलिसकर्मी। निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की गई है और किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा।”