• Home
  • UP
  • नगर निगम: विकास कार्यों में लापरवाही पर फर्म ब्लैकलिस्ट, 1.48 करोड़ के 9 टेंडर निरस्त, 14.95 लाख की ज़मानत राशि जब्त
Image

नगर निगम: विकास कार्यों में लापरवाही पर फर्म ब्लैकलिस्ट, 1.48 करोड़ के 9 टेंडर निरस्त, 14.95 लाख की ज़मानत राशि जब्त

अलीगढ़ नगर निगम
मेरा शहर-मेरा घर
दिनांक 22 जुलाई 2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

1 करोड़ 48 लाख 20 हजार के विकास कार्यों में लापरवाही पर नगर आयुक्त के एक्शन से नगर निगम में मची खलबली

विकास कार्यों में लापरवाही पर टेंडर हुए निरस्त जमानत धनराशि हुई ज़ब्त फर्म भी हुई ब्लैकलिस्टेड-जीरो टॉलरेंस पर नगर आयुक्त का बड़ा एक्शन

निर्माण ठेकेदार भावानी कंस्ट्रक्शन पर नगर आयुक्त की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई

नगर निगम अलीगढ़ के निर्माण कार्यों में लगातार लापरवाही बरतने और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक ऐतिहासिक और निर्णायक कार्रवाई की है। नगर आयुक्त ने ठेकेदार/ संस्था भावानी कंस्ट्रक्शन द्वारा अनुबंध के शर्तों का पालन न करने और निर्माण कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने पर उनके 9 टेंडरों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। साथ ही सभी 9 कार्यों की जमानत धनराशि को जब्त करते हुए संस्था को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है

नगर आयुक्त के इस बड़े एक्शन से जहां एक ओर नगर निगम निर्माण विभाग के लापरवाह ठेकेदार बेहद चिंतित है तो वहीं दूसरी ओर यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस नीति पर नगर आयुक्त ने शत प्रतिशत एक्शन उठाया है। नगर आयुक्त के इस एक्शन से निश्चित रूप से विकास कार्यों में तेजी आएगी और जो ठेकेदार लंबे समय से अनुबंध नहीं कर रहे हैं अथवा निर्माण कार्यों में देरी कर रहे हैं उनको एक सबक भी मिलेगा।

नगर आयुक्त का स्पष्ट संदेश—लापरवाही व विकास कार्यो में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी

नगर आयुक्त का बयान

मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता नगर निगम निर्माण कार्यों को पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करना है
जनता के धन से हो रहे निर्माण कार्यों में लापरवाही और देरी बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है यह सरकार की नीति और जनविश्वास दोनों के विरुद्ध है। जो भी ठेकेदार इस प्रतिबद्धता से पीछे हटेगा उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। भावानी कंस्ट्रक्शन पर की गई यह कार्रवाई उसी दिशा में एक सख्त और संदेशपूर्ण कदम है।

लंबे समय से लंबित थे कार्य, कई बार दिए गए थे चेतावनी के नोटिस

नगर निगम के निर्माण विभाग से प्राप्त विवरण के अनुसार, भावानी कंस्ट्रक्शन को 9 कार्यों का ठेका मिला था, जिनमें से एक भी कार्य का उसने अनुबंध नही किया इन 9 कार्यो की लागत ₹1 करोड़ 48 लाख 20 हज़ार की थी जिनको निरस्त करते हुए भावानी कंस्ट्रक्शन की 14 लाख 95 हज़ार की ज़मानत धनराशि ज़ब्त कर ली गयी है।

ये थे 9 निर्माण कार्य व टेंडर धनराशि के विवरण

1-वार्ड नं0 76 दुर्गेश कॉलोनी में नगला तिकोना मार्ग से लिंक मन्दिर से श्री सुशील गुप्ता के मकान के आगे तक गली में आर०सी०सी० नाली सी०सी० सड़क निर्माण व दोनो साइड इण्टरलॉकिंग कार्य निविदा धनराशि रू0 14.86 लाख को निरस्त करते हुए जमानत धनराशि रू0 1.49 लाख

2-वार्ड नं0 67 संगम विहार कॉलोनी में श्री हरिओम पंडित जी के मकान से श्री अंगद सिंह बघेल के मकान से होते हुए श्री मनोज जादौन के मकान तक आर०सी०सी० नाली व इण्टरलॉकिंग द्वारा सड़क निर्माण कार्य निविदा धनराशि रू0 14.42 लाख को निरस्त करते हुये जमानत धनराशि रू0 1.45 लाख,

3-वार्ड नं0 41 कुलदीप बिहार कॉलोनी में राहुल अग्रवाल के मकान से एन०एस० रावत के मकान तक आर०सी०सी० नाली व इण्टरलॉकिंग द्वारा सड़क निर्माण कार्य निविदा धनराशि रू0 7.66 लाख को निरस्त करते हुए जमानत धनराशि रू0 0.88 लाख,

4-वार्ड नं0 25 मौहल्ला शंकर बिहार कॉलोनी में विजडम स्कूल के सामने श्री वीरेन्द्र मिश्रा से श्री सत्यप्रकाश के मकान होते हुये राधिका ब्यूटी पार्लर तक गली में आर०सी०सी० नाली व इण्टरलॉकिंग द्वारा सड़क निर्माण कार्य की निविदा धनराशि रू0 11.84 लाख को निरस्त करते हुए जमानत धनराशि रू0 1.18 लाख

5-वार्ड नं0 50 में आगरा रोड स्थित मनका फार्म के पीछे आर०के० पुरम कॉलोनी में श्री जी०पी० माहेश्वरी के मकान से आशीष अग्रवाल के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य की निविदा धनराशि रू0 7.44 लाख को निरस्त करते हुए धनराशि रू0 0.74 लाख

6-वार्ड नं0 58 घनश्यामपुरी में विष्णुपुरी एक्सटेशन में मा० एम०एल०सी० श्री मानवेन्द्र सिंह जी वाली गली एवं लिंक गली में आर०सी०सी० नाली, सी०सी० सड़क एवं दोनों साइड पटरी पर इण्टरलॉकिंग का निर्माण कार्य की निविदा धनराशि रू0 55.81 लाख को निरस्त करते हुए जमानत धनराशि रू0 5.58 लाख

7-वार्ड नं0 49 जनकपुरी में टंकी वाले पार्क में मरम्मत रंगाई पताई व सौन्दर्याकरण का कार्य की निविदा धनराशि रू0 9.75 लाख को निरस्त करते हुए धनराशि रू0 0.98 लाख

8-वार्ड नं0 67 संगम बिहार कॉलोनी में श्री नरेन्द्र शर्मा के मकान से श्री निरोत्तम शर्मा के मकान तक व रोशनी ऑटो सेल्स वाली गली आर०सी०सी० नाली व इण्टरलॉकिंग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य निविदा धनराशि रू0 14.95 लाख को निरस्त करते हुए जमानत धनराशि रू0 1.50 लाख,

9-वार्ड नं0 63 समद रोड से लिंक टी०वी०एस० शोरूम से सिटी एन्कलेव के गेट तक आर०सी०सी० नाली सी०सी० सड़क व इण्टरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी का निर्माण कार्य निविदा धनराशि रू0 11.47 लाख को निरस्त करते हुए जमानत धनराशि रू0 1.15 लाख।

Releated Posts

अलीगढ़: स्टेशन से बच्ची का अपहरण करने वाले दंपती को पुलिस ने पहचान छिपाकर दबोचा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025 अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से साढ़े तीन साल की बच्ची टीना के अपहरण…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अलीगढ़ : 34 साल बाद फिर शुरू हुई कॉलोनी बसाने की कवायद, किसानों के विरोध से अटका मामला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 23 जुलाई – अलीगढ़ में 34 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अलीगढ़: पूर्व बसपा विधायक की HMA मीट फैक्टरी सील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रदूषण और हादसे के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाईतालसपुर (अलीगढ़) तालसपुर स्थित एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अब ढाई लाख तक सालाना आय पर भी मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छात्रवृत्ति योजना में बड़ा बदलाव: लखनऊ, जुलाई 2025: प्रदेश सरकार ने गरीब और जरूरतमंद छात्रों…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top