हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:20 जुलाई 2025
मुरादाबाद की घटना पर बड़ा एक्शन, IAS ईशा दुहन ने की सख्त कार्रवाई
मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री ए.के. शर्मा की मौजूदगी में मुरादाबाद में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान बिजली की आपूर्ति अचानक 10 मिनट के लिए बाधित हो गई। इस तकनीकी चूक को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई की है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की प्रबंध निदेशक (MD) IAS ईशा दुहन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पांच इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित अधिकारियों में वरिष्ठ स्तर से लेकर फील्ड स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं:
- चीफ इंजीनियर अरविंद सिंघल
- सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (SE) सुनील अग्रवाल
- एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (EE) प्रिंस गौतम
- एसडीओ राणाप्रताप
- जूनियर इंजीनियर (JE) ललित कुमार
बताया जा रहा है कि मंत्री की मौजूदगी में इस तरह की लापरवाही ने विभाग की छवि को धूमिल किया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। कार्यक्रम के दौरान बिजली आपूर्ति में आई इस तकनीकी बाधा को उच्च स्तर पर अस्वीकार्य माना गया।
PVVNL की एमडी ईशा दुहन ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराने पर और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है और अधिकारी अब कार्यक्रम स्थलों की तैयारियों को लेकर अधिक सतर्कता बरतने लगे हैं।