• Home
  • मुरादाबाद
  • मुरादाबाद: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र झुलसे, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल
Image

मुरादाबाद: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र झुलसे, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश):
गुरुवार को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यूनिवर्सिटी परिसर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र झुलस गए। यह पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पेड़ के नीचे खड़े थे छात्र, तभी गिरी बिजली

घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की है। बीटेक, बीसीए, बीएससी नर्सिंग और बीए एलएलबी के छह छात्र कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। तभी मौसम खराब हो गया और आंधी-बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी छात्र न्यू हॉस्टल वर्धमान भवन के पास एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक तेज गर्जना के साथ पेड़ पर बिजली गिर गई, जिससे पांच छात्र गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बिजली गिरते ही छात्र जमीन पर गिर पड़े। एक छात्र को छोड़ बाकी सभी मौके पर ही बेहोश हो गए। थोड़ी देर बाद होश में आए एक छात्र ने शोर मचाकर अन्य छात्रों को बुलाया। वहां से गुजर रहे अन्य विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मियों की मदद से झुलसे छात्रों को तुरंत यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

दो छात्रों की हालत गंभीर, दिल्ली किया गया रेफर

झुलसे छात्रों में से तीन की हालत स्थिर होने पर उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, शिवेश सिंह (बीए एलएलबी) और बंटी राजा (बीसीए तृतीय वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

छात्रों की पहचान

झुलसे हुए छात्रों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • संस्कार जैन, बीटेक तृतीय वर्ष, निवासी धामू सागर, मध्य प्रदेश
  • सिद्धांत कुमार, बीसीए फाइनल ईयर, निवासी मेरठ
  • मानव सिंह, बीएससी नर्सिंग, निवासी प्रयागराज
  • शिवेश सिंह, बीए एलएलबी
  • बंटी राजा, बीसीए तृतीय वर्ष, निवासी ललितपुर

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्परता दिखाई

घटना के तुरंत बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया था। परिजन तुरंत यूनिवर्सिटी पहुंच गए। प्रशासन छात्रों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है और घटना की जांच भी करवाई जा रही है।

Releated Posts

मुरादाबाद के सबीह खान को एप्पल ने बनाया नया COO

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025 नई दिल्ली: विश्व की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने सबीह खान को…

दार्जिलिंग का अलाद्दीन मुरादाबाद से गिरफ्तार, नाबालिग के साथ हुआ था फरार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 मुरादाबाद/दार्जिलिंग – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एक बड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

दहेज के लिए विवाहिता को खिलाया जहरीला पदार्थ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 19 जून 2025 मुरादाबाद । मझोला क्षेत्र के सरस्वती धर्मशाला के पास रहने वाली…

ByByHindustan Mirror NewsJun 19, 2025

मुरादाबाद: जातिगत नफरत में अधिवक्ता कमल कुमार की हत्या: पत्नी अर्चना और ससुर गिरफ्तार, सास ऊषा देवी फरार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता कमल कुमार की हत्या…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top