• Home
  • Delhi
  • 15 अगस्त से IMPS लेनदेन पर SBI लगाएगा शुल्क, जानें पूरी डिटेल
Image

15 अगस्त से IMPS लेनदेन पर SBI लगाएगा शुल्क, जानें पूरी डिटेल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने IMPS (Immediate Payment Service) लेनदेन पर शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह नया नियम 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। अब यदि कोई ग्राहक 25 हजार रुपये से अधिक राशि तुरंत ट्रांसफर करता है, तो उसे तय शुल्क देना होगा।

क्या है नया नियम?
अभी तक SBI 1,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की IMPS ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं लेता था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। 25,000 रुपये से ऊपर की रकम भेजने पर ग्राहकों को शुल्क चुकाना पड़ेगा।

  • ₹25,000 से ₹1 लाख तक की IMPS ट्रांजैक्शन पर ₹2 शुल्क लगेगा।
  • ₹1 लाख से ₹2 लाख तक की राशि पर भी ₹2 ही शुल्क होगा।
  • जबकि ₹2 लाख से ₹5 लाख तक भेजने पर ₹10 शुल्क लिया जाएगा।
  • इन सभी शुल्कों पर अतिरिक्त जीएसटी भी लागू होगा।

यह शुल्क केवल डिजिटल IMPS लेनदेन (जैसे YONO, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग) पर लागू होंगे। वहीं, बैंक शाखा से किए गए IMPS ट्रांजैक्शन पर पहले से ही शुल्क लिया जा रहा है और यह व्यवस्था जारी रहेगी।

किन खातों को मिलेगी राहत?
SBI ने साफ किया है कि कुछ श्रेणियों के खातों जैसे शौर्य पारिवारिक पेंशन खातों पर यह शुल्क शून्य रहेगा। यानी इन खातों से लेनदेन पर कोई अतिरिक्त रकम नहीं देनी होगी।

क्या हो सकता है असर?
विशेषज्ञ मानते हैं कि इस कदम से बड़ी रकम के तत्काल लेनदेन करने वाले ग्राहकों पर असर पड़ेगा। हालांकि, शुल्क की राशि कम है, फिर भी यह बदलाव लाखों ग्राहकों को प्रभावित करेगा।

अनुमान है कि अन्य बैंक भी जल्द ही SBI के इस मॉडल को अपनाकर IMPS पर शुल्क लागू कर सकते हैं, जिससे पूरे बैंकिंग सेक्टर में एक समानता आ सके।


ग्राहकों को अब 15 अगस्त के बाद IMPS के जरिए बड़ी राशि भेजते समय शुल्क का ध्यान रखना होगा। डिजिटल लेनदेन करते समय शुल्क विवरण को पढ़ना और समझना जरूरी होगा, ताकि कोई अनावश्यक खर्च न हो।

Releated Posts

अलीगढ़ में दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता सोनू चौधरी की हत्या,मारी गई 7-8 गोलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 परिवार ने जताई परिचित की संलिप्तता हत्या की वारदात:तालानगरी क्षेत्र के कोंडरा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

एएमयू में फ्रेंच के तीन छात्रों ने यूजीसी नेट एवं जेआरएफ में सफलता हासिल की

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 अलीगढ़, 25 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषाओं विभाग के फ्रेंच अनुभाग…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

अलीगढ़: “राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान” हो रहा प्रभावी समाधान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 अलीगढ़, 24 जुलाई 2025: न्यायिक व्यवस्था में वर्षों से लंबित मामलों को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

अलीगढ़: विधान कार्यवाही समीक्षा: समय पर हो जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निस्तारण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 विनियमन समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न: अलीगढ़ में जनहित व प्रशासनिक मुद्दों…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top