• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी की धूम, सराय मानसिंह से निकली शोभायात्रा
Image

अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी की धूम, सराय मानसिंह से निकली शोभायात्रा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में गणेश उत्सव की झलक देखने को मिली। सराय मानसिंह क्षेत्र में गणेश स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन किया गया, जहां ग्यारहवीं बार गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ।

हर साल की तरह इस बार भी गणेश जी की शोभायात्रा बड़े ही उत्साह के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा सराय मानसिंह से शुरू होकर आगरा रोड, खिरनी गेट और बराई मार्ग से होते हुए आगे बढ़ी। यात्रा में भक्तों ने भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। डीजे की धुनों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु नाचते-गाते नजर आए। शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने जगह-जगह फूल बरसाकर गणेश जी का स्वागत किया।

गणेश उत्सव के इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिनमें नवरत्न पंडित जी, देवेंद्र कुमार मौर्य, दीपेश सिंह, मयंक मौर्य, गगन शर्मा, लोकेश कुमार नागर, राजेंद्र मौर्य, चेतन मौर्य, गौरव मौर्य, पंकज कुमार, यश शर्मा, शानू शर्मा, अजीत मौर्य और जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

स्थानीय निवासियों का कहना था कि गणेश चतुर्थी का यह पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस आयोजन से लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखने का संदेश मिलता है।

श्रद्धा और उल्लास से भरे इस उत्सव ने पूरे इलाके को भक्तिमय बना दिया। आने वाले दस दिनों तक गणेश जी की आराधना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला इसी तरह चलता रहेगा।

Releated Posts

एएमयू की प्रो. विभा शर्मा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए राष्ट्रपति के द्वारा होंगी सम्मानित

अलीगढ़ हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को एक बार फिर गर्व का अवसर मिला है। एएमयू के…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

अलीगढ़ के हार्डवेयर कारोबारी के बंद घर में लाखों की चोरी, चोर सोने, व 50 किलो चांदी-डायमंड ज्वेलरी और नगदी ले उड़े

पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी अलीगढ़ में चोरों ने एक हार्डवेयर कारोबारी के घर को निशाना बनाकर लाखों…

ByByHindustan Mirror NewsAug 27, 2025

मा0 राज्यपाल ने अलीगढ़ की डॉ हेमलता सिंह को पीएचडी उपाधि से किया सम्मानित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: आगरा में आयोजित 91वें दीक्षांत समारोह में वनस्पति विज्ञान में पीएचडी के लिए मिला सम्मान अलीगढ़ 27 अगस्त 2025…

ByByHindustan Mirror NewsAug 27, 2025

अलीगढ़: सबीरा हारिस ने कजाकिस्तान में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड मेडल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 27 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा सबीरा हरीस ने कजाकिस्तान में…

ByByHindustan Mirror NewsAug 27, 2025
1 Comments Text
  • ⚖ 💲 Bitcoin Credit - 1.75 bitcoin detected. Withdraw here >> https://graph.org/WITHDRAW-BITCOIN-07-23?hs=e53303d95f76f5ec55f2f1c9030a2632& ⚖ says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    y623oe
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top