हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025
अतरौली । बरला पुलिस ने गुरुवार को गोकशी करने वाले एक बड़े गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इससे पहले पुलिस ने गिरोह के चार अन्य सदस्यों को जनवरी माह में ही गिरफ्तार कर उनकी 2.20 करोड़ रुपये की संपत्ति और एक स्विफ्ट कार जब्त की थी। अब पुलिस अन्य आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने की प्रक्रिया में जुटी है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में आदिल पुत्र मेंहदी हसन, मेंहदी हसन, मुहीद पुत्र मुसीर, मुफीद पुत्र बुंदा खां, आसमा पत्नी मुहीद (सभी निवासी पिलखना, अकराबाद), मेहरुद्दीन पुत्र रहमान खां, फिरोज पुत्र रज्जू खां (छर्रा क्षेत्र के सतरापुर), और साहिल पुत्र शमशेर खां, इसरार पुत्र यामीन खां (नगला बादशाह) शामिल हैं।
सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया कि चार जनवरी को कस्बा पिलखना में एक दुकान पर गोकशी की सूचना मिली थी, जहां से आरोपी गोमांस काटकर एक स्विफ्ट कार में भरकर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने बरला मोड़ पर कार को रोका और गोमांस बरामद किया। इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पहले चार लोगों को जेल भेजा गया था, अब 10 और गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरोह के सदस्यों पर कुल 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अकेले मेंहदी हसन पर 21, आदिल और मुहीद पर पांच-पांच, मुफीद पर सात और आसमा पर चार मुकदमे हैं। अभी चार आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
बरला थाना प्रभारी अरुण कुमार की टीम ने अकराबाद व बरला के बॉर्डर पर काली नदी के पुल से आरोपियों को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति की जांच के बाद जल्द ही अन्य संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा।