हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025
अलीगढ़ के सारसौल स्थित श्री साई बाबा मंदिर में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर्व को विशेष रूप से रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत मनाया जाएगा। 10 जुलाई, गुरुवार को मंदिर परिसर में दिनभर भक्ति, श्रद्धा और सेवा से ओतप्रोत विविध धार्मिक आयोजन किए जाएंगे, जिनमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
मंदिर समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत प्रातः 8 बजे साई बाबा के दुग्धाभिषेक से होगी। इसके पश्चात 108 नामावली हवन का आयोजन 9 बजे से होगा, जिसमें श्रद्धालु सामूहिक रूप से भाग लेंगे। इसके बाद प्रातः 10 बजे से श्री साई सत्चरित्र पाठ का आयोजन किया जाएगा, जो साईं भक्तों की आध्यात्मिक साधना को गहराई देगा।
दोपहर 12 बजे श्रद्धालु विशेष फूल बंगले के दर्शन कर सकेंगे, साथ ही मध्यान्ह आरती का आयोजन भी किया जाएगा, जो इस महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहेगा। दोपहर उपरांत, साई बाबा की पालकी यात्रा शाम 3 बजे निकाली जाएगी, जो क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का संचार करेगी। श्रद्धालुओं के उत्साहवर्धन हेतु शाम 4 बजे श्री साई राम भजन मंडल द्वारा साई भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें भक्तगण भक्ति गीतों के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे।
महोत्सव के दौरान विशेष रूप से भंडारा प्रसाद का आयोजन पूरे दिन जारी रहेगा, जिसे “साई इच्छा” तक चलाया जाएगा। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए देसी घी, आटा, आलू, मसाले, सूजी जैसी सामग्री अथवा नगद सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।
समिति ने सभी भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होकर साईं बाबा के चरणों में पुण्य लाभ अर्जित करें।