हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मंडलायुक्त संगीता सिंह ने जल रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अलीगढ़ 16 जुलाई 2025 :प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 16 जुलाई से 22 जुलाई तक श्भूजल सप्ताहश् का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। शासन द्वारा भूजल सप्ताह मनाए जाने का उद्देश्य जन सामान्य में भूजल संरक्षण, प्रबंधन एवं उसके विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। इस वर्ष भूजल सप्ताह का मुख्य विषय ष्जल सुरक्षा की कुंजी, सुरक्षित जल सुरक्षाष् निर्धारित किया गया है।

आयुक्त अलीगढ़ मण्डल संगीता सिंह द्वारा भूजल सप्ताह का शुभारम्भ बुधवार को आयुक्त कार्यालय से जल रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर धर्मवीर सिंह, अधीक्षण अभियन्ता एवं श्यामवीर सिंह, सहायक भू-वैज्ञानिक, भूगर्भ जल विभाग, खण्ड-एक सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जल रथ के माध्यम से जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
भूजल सप्ताह के अंतर्गत जनपद, तहसील, विकास खण्ड, नगर निकाय, विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, रंगोली, स्लोगन लेखन, रैली, जल साक्षरता गोष्ठी समेत अन्य विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। श्यामवीर सिंह सहायक भू-वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में बच्चों द्वारा “जल सुरक्षा की कुंजी, सुरक्षित जल सुरक्षा” विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए जल संरक्षण के संदेशों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।