• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया बल: डीएम ने 18 नवीन एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
Image

अलीगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया बल: डीएम ने 18 नवीन एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,

अलीगढ़, : जिले में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन ने 18 नवीन एम्बुलेंस को कलैक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये एम्बुलेंस आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित हैं और मरीजों को त्वरित सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगी।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि इन एम्बुलेंस के संचालन में पारदर्शिता, समयबद्धता और जनहित सर्वोपरि रहना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि आमजन को अधिकतम लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने जानकारी दी कि जिले को 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत 18 नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई हैं। ये वाहन उन एम्बुलेंस की जगह लाए गए हैं जिनकी निर्धारित सेवा अवधि समाप्त हो चुकी थी। नई एम्बुलेंस से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और आमजन को शीघ्र, सुलभ तथा प्रभावी चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।

इस कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, 102 सेवा के क्षेत्रीय प्रबंधक नेहाल राजा, प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद, ईएमई हिरदेश कुमार और प्रेमपाल सिंह भी उपस्थित रहे।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top