हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025:
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दारोगा मनोज राय, जो मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात हैं, ड्यूटी पर जा रहे थे। तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक डीसीएम के नीचे फंस गई और दारोगा सड़क पर जा गिरे।
हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से घायल दारोगा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । फरार चालक की तलाश के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है