• Home
  • UP
  • महापौर की ऐतिहासिक पहल: महिला पार्षदों को सदन में मिली पहली प्राथमिकता, 22 प्रस्ताव पारित
Image

महापौर की ऐतिहासिक पहल: महिला पार्षदों को सदन में मिली पहली प्राथमिकता, 22 प्रस्ताव पारित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025

अलीगढ़,
नगर निगम अलीगढ़ का बोर्ड अधिवेशन शनिवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में महापौर प्रशांत सिंघल ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए महिला पार्षदों को पुरुष पार्षदों से पहले अपने वार्ड की समस्याएं रखने का अवसर दिया। यह पहली बार हुआ जब महिला जनप्रतिनिधियों को सदन में वरीयता मिली। सभी पार्षदों ने इस निर्णय का ध्वनिमत से स्वागत किया और महापौर का आभार जताया।

बोर्ड अधिवेशन में पारित प्रमुख 22 प्रस्ताव:

  1. सिनेमा और सर्कस पर शो टैक्स लगाने का प्रस्ताव।
  2. जमालपुर की भूमि पर पीपीपी मॉडल के तहत व्यवसायिक व आवासीय कॉम्प्लेक्स निर्माण।
  3. गूलर रोड व रोरावर क्षेत्र में पीपीपी मॉडल पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण।
  4. नगर निगम की दुकानों के किराये में वृद्धि का प्रस्ताव।
  5. गृहकर, जलकर, सीवर कर में छूट का प्रस्ताव।
  6. गृहकर, जलकर, ड्रेनेज कर में छूट की पुनः पुष्टि।
  7. सरकारी आवासों की संख्या में वृद्धि का प्रस्ताव।
  8. ईईएसएल द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट्स का भौतिक सत्यापन।
  9. 90 वार्डों को 18 समूह में बाँटकर अनुरक्षण टीमों का गठन।
  10. गोवंशों में कृत्रिम गर्भाधान हेतु प्रस्ताव।
  11. अचल तालाब की दुकानों को बोली के माध्यम से किराये पर देने का प्रस्ताव।
  12. जल संयोजन कंपाउंडिंग दरों में संशोधन।
  13. सुरेंद्र नगर पानी की टंकी परिसर में पुलिस चौकी निर्माण हेतु 200 वर्गमीटर भूमि निःशुल्क हस्तांतरण।
  14. ई-रिक्शा लाइसेंस फीस में 10% छूट की अवधि 30 जून 2025 तक बढ़ाना।
  15. आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतन में वृद्धि।
  16. सामान्य आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि।
  17. ग्राम कस्बा कोल की भूमि पर अग्निशमन केंद्र निर्माण हेतु अनुमति।
  18. 33/11 के.वी.ए. के दो प्रमुख सबस्टेशन हेतु भूमि आवंटन।
  19. बरौला जाफराबाद व ऐलमपुर की भूमि का निशुल्क पुनर्ग्रहण प्रस्ताव।
  20. नगर निगम पार्किंग शुल्क की नियमित वसूली का प्रस्ताव।
  21. तंबाकू विक्रेताओं पर जुर्माने की कार्रवाई का प्रस्ताव।
  22. पालतू पशुओं (कुत्ता, बिल्ली आदि) पर फीस वृद्धि का प्रस्ताव।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी:

बैठक में पार्षद कुलदीप पाण्डेय, पुष्पेंद्र कुमार जादौन, दिनेश जादौन, योगेश सिंघल, अनिल कुमार सेंगर, संजय पंडित, शेरसिंह सैनी, स्नेह सिंह बघेल, राकेश ठाकुर, दिनेश भारद्वाज, मोहम्मद हाफिज, नूर अब्बासी, मुशर्रफ हुसैन, मोहम्मद असलम, शबाना असलम नूर, अंशु अग्रवाल, सुभाष चंद्र शर्मा, महावीर सिंह, नसी अहमद, आजाद सिंह, अगन लाल, बॉबी कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार सैनी, रेनू सैनी, पुष्पा देवी, हरिशंकर, सुरेंद्र प्रताप सिंह, निरंजन सिंह, मनोज कुमार, योगेंद्र पाल सिंह, शाहिद अली, शाहीन इमरान खां, राजबहादुर, मुनमुन खां, मोहम्मद आदील, रिहाना, विनीत कुमार, नीलाफेर, सबा खां, अमरीन निशा, उस्मान खालिदा, तबस्सुम, हारून, अब्दुल, मुत्तलिब, ओमवती, सुमन देवी, विमलेश सिंह, पूनम, रीनू सैनी, रश्मि माहौर, लाल सिंह, पार्वती देवी, वीनेश देवी, राजकुमार, केला देवी, विनोद कुमार, करन कुमार, सूरज माहौर, हरिओम कुमार, नीलम, स्वर्ण लता, हितेश कुमारी, तारिक, हिना सैफी, आसिफ, भूपेंद्र सिंह, संजीव कुमार, आमना बेगम, छोटेलाल शर्मा, आराधना मित्तल, आसिया, अफसाना, दीपू शर्मा, गंगा जोशी, मोहम्मद जीनस, नदीम, मुहम्मद गुलजार, हरीश कुमार, नसरीन आशीया, मोहम्मद शाकिर, इरशाद, नईम अहमद, अब्दुल मुतलिब आदि उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी भी रहे मौजूद:

अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, उप नगर आयुक्त अमित कुमार, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, जल विभाग प्रमुख डॉ. पीके सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा, अधिशासी अभियंता अजय सक्सेना, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, कर निरीक्षक बेचेन सिंह, नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल, स्टेनो देशदीपक, विजय गुप्ता, सतीश शर्मा, मीडिया सहायक एहसान रब, तरुण मोहन पाठक, राजीव कुमार, डॉ. तरुण शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप जैन व मुकुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Releated Posts

अलीगढ़ :दबंगों का विरोध करना राहगीर को पड़ा भारी, बीच-बचाव में खुद हुआ जख्मी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 अलीगढ़। देहली गेट थाना क्षेत्र के जंगलगढ़ी इलाके में उस समय हड़कंप…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

अलीगढ़-पलवल हाईवे से सटे गांवों में 200 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां, भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 अवैध कॉलोनियों का जाल:अलीगढ़-पलवल हाईवे, यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट की नजदीकी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मनरेगा में फर्जी हाजिरी से बजट की बंदरबांट, लोकपाल ने उठाए सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में बड़े पैमाने…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

अलीगढ़ बीएसए पर मान्यता के नाम पर चार लाख रुपये रिश्वत का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 बीएसए पर चार लाख की रिश्वत का आरोप, गौरव चौधरी ने पुलिस…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top