हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025
अलीगढ़, 21 मई 2025 – अलीगढ़ मंडल की आयुक्त संगीता सिंह ने एक सराहनीय पहल के अंतर्गत बुधवार को कमिश्नरी सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर उन ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने अपने-अपने ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी ग्रामवासियों के आयुष्मान भारत: स्वास्थ्य कार्ड बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कहा कि यह प्रयास न केवल जनकल्याण की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है, बल्कि अन्य ग्राम प्रधानों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे, और इसमें ग्राम प्रधानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने ग्राम प्रधानों को अन्य सरकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने आशा जताई कि सभी जनप्रतिनिधि इसी तरह समर्पण भाव से कार्य करेंगे।

इस मौके पर अपर निदेशक स्वास्थ्य, डॉ. राजेश कटियार ने जानकारी दी कि अलीगढ़ जिले के गोंडा विकासखण्ड में अब तक 407 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिससे हरौथा, बसई, माफी, लखटोई, शाहपुर, इकताजपुर और तलेसरा ग्राम पंचायतों को आयुष्मान योजना से संतृप्त कर दिया गया है।
वहीं एटा जिले के जलेसर विकासखण्ड में भी आयुष्मान योजना के तहत व्यापक कार्य हुआ है, जहाँ 2249 कार्ड बनाकर 58 ग्राम पंचायतों को योजना के तहत कवर कर लिया गया है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि प्रशासनिक और स्थानीय नेतृत्व के समन्वय से योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकता है।

कार्यक्रम में अपर आयुक्त अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, सीएचओ (Community Health Officer) और विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के संयुक्त प्रयास का उदाहरण है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत बुजुर्गों को समर्पित यह प्रयास निःसंदेह एक सकारात्मक बदलाव की ओर संकेत करता है।