• Home
  • क्राइम
  • पति का चुन्नी से गला घोंटा, फिर प्रेमी संग बाइक पर शव लेकर घूमी
Image

पति का चुन्नी से गला घोंटा, फिर प्रेमी संग बाइक पर शव लेकर घूमी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,

रील्स का जुनून बना कातिल: यूट्यूबर प्रेमी के साथ महिला ने की पति की हत्या, शव नाले में फेंका

भिवानी में दिल दहला देने वाली वारदात, 19 दिन बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

सोशल मीडिया की दीवानी महिला का खौफनाक चेहरा

भिवानी की रहने वाली रवीना यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने की शौकीन थी। इसी दौरान उसका हांसी के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से संबंध बन गया, जो धीरे-धीरे अवैध रिश्ते में बदल गया।

पति बना राह का रोड़ा, चुन्नी से गला घोंट कर कर दी हत्या

रवीना के पति प्रवीण को उसके और सुरेश के रिश्ते पर ऐतराज था। इसी को खत्म करने के लिए रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर 25 मार्च की रात को पति का गला घोंट दिया और शव को दिनोद रोड स्थित गंदे नाले में फेंक दिया।

लापता पति का शव 3 दिन बाद मिला, 19 दिन बाद खुली साजिश

28 मार्च को प्रवीण का शव नाले में मिला। शुरुआत में रवीना ने अनभिज्ञता जताई, लेकिन जब पुलिस ने जांच तेज की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। 19 दिन की जांच के बाद पुलिस ने रवीना और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया।

पिता का आरोप: पहले से चल रही थी अनबन, बहू के चाल-चलन पर शक था

मृतक के पिता सुभाष ने बताया कि रवीना और प्रवीण के बीच लंबे समय से अनबन थी। रवीना अक्सर सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती थी और बेटे के बारे में जानकारी देने से भी बचती थी।

गुनाह कबूल: महिला जेल में, प्रेमी से रिमांड पर पूछताछ जारी

पुलिस पूछताछ में रवीना ने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि यूट्यूबर प्रेमी सुरेश से पुलिस रिमांड पर पूछताछ जारी है।

Releated Posts

विरोध करने पर मनचलों ने किशोरी पर फेंका खौलता तेल, गला दबाकर की हत्या की कोशिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम दिल दहला देने वाली घटना…

जालौन: रिटायर्ड फौजी ने सिर में गोली मारकर की आत्म हत्या कमरे में खून से लथपथ मिला शव,

पास में पड़ा था अवैध तमंचामृतक वर्तमान में था सरकारी राशन विक्रेता, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की…

मथुरा: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को कुचलने की कोशिश, ट्रक चालक की गुंडई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अप्रैल: 2025:मथुरा, मथुरा के नौहझील क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद नजर आए,…

संभल में बीजेपी नेता गुलफाम यादव की हत्या: दो फरार आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अप्रैल: 2025:संभल, संभल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गुलफाम यादव की हत्या के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *