हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025
अलीगढ़।
स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली से नाराज़ शहर विधायक मुक्ता राजा ने अधिकारियों को तीन दिन का अंतिम अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने 11 जुलाई को एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा को पत्र लिखकर 12 बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी मांगी थी। इन बिंदुओं में सरकारी अस्पतालों की सेवाओं, डॉक्टरों की उपलब्धता, हेल्थ एटीएम, एंबुलेंस, मशीनों की स्थिति, दवा खरीद, ब्लड बैंक और रेड क्रॉस सोसाइटी जैसी अहम जानकारियां शामिल थीं।
विधायक ने शनिवार को एडी हेल्थ को दोबारा पत्र भेजकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि समयसीमा समाप्त होने के बावजूद रिपोर्ट न मिलना जनप्रतिनिधियों की गरिमा और जवाबदेही पर सवाल खड़ा करता है। अगर आगामी तीन दिनों में मांगी गई जानकारी नहीं मिली, तो वह पूरे मामले को शासन स्तर पर उठाएंगी।
प्रभारी एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने कहा कि रिपोर्ट लगभग तैयार है और अंतिम संकलन के बाद दो-तीन दिन में विधायक को भेज दी जाएगी। इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई पर अब जनप्रतिनिधि सख्त रुख अपना रहे हैं।