• Home
  • राजनीति
  • वक्फ कानून का सही इस्तेमाल होता तो मुस्लिम युवकों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता’ – पीएम मोदी का बयान, छिड़ा सियासी संग्राम
Image

वक्फ कानून का सही इस्तेमाल होता तो मुस्लिम युवकों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता’ – पीएम मोदी का बयान, छिड़ा सियासी संग्राम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,

आंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए आंबेडकर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की विचारधारा को देश के विकास की दिशा में प्रेरणास्रोत बताया।

वक्फ कानून और कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला

पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड के मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा,

“अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता, तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने वक्फ बोर्ड को संविधान से ऊपर रखकर कट्टरपंथियों को खुश किया और वक्फ की जमीन का लाभ गरीब मुसलमानों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों के बजाय भूमाफिया ने उठाया।

कांग्रेस और विपक्ष ने किया पलटवार

पीएम मोदी के इस बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का जवाब:

उन्होंने कहा,

“पीएम ट्रोल वाली भाषा बोल रहे हैं। पंक्चर तो बहुत लोग बना रहे हैं। पीएम खुद पकौड़े तलने को कहते हैं। रोजगार दे नहीं पा रहे हैं। शहनवाज हुसैन, नकवी क्या पंक्चर बना रहे हैं?”

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है, जहां युवतियों की पिटाई की घटनाएं सामने आ रही हैं।

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ की प्रतिक्रिया:

उन्होंने बयान को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा,

“अगर पिछले 10 सालों में शिक्षा पर काम हुआ होता, तो न कोई पंक्चर लगाता और न ही पकौड़े तलता। काम कोई छोटा नहीं होता, लेकिन प्रधानमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती।”

कांग्रेस के शासन की आलोचना: ‘हमें वो दिन नहीं भूलने चाहिए’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में वक्फ की जमीन का गलत इस्तेमाल हुआ और देश में बार-बार ब्लैकआउट होते थे।

“अगर कांग्रेस की सरकार आज भी होती, तो देश को ब्लैकआउट, बंद पड़े कारखाने और सूखे खेतों का सामना करना पड़ता।”

“हमारे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है”: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लिए राजनीति सत्ता सुख नहीं, बल्कि जनता और देश की सेवा का माध्यम है।

“हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। कांग्रेस शासित राज्यों में जनता से विश्वासघात हुआ है।”

Releated Posts

राहुल गांधी का नया अंदाज: बेगूसराय में मछुआरों संग तालाब में उतरे, पकड़ी मछलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को बेगूसराय में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला, एक महीने में तीसरे नेता को बनाया निशाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा…

ByByHindustan Mirror NewsOct 19, 2025

जीत के लिए एनडीए ने झोंकी पूरी ताकत, अमित शाह बिहार में करेंगे 25 से अधिक रैलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, एनडीए ने प्रचार में पूरी ताकत…

ByByHindustan Mirror NewsOct 19, 2025

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, एक मुस्लिम को बनाया प्रत्याशी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने रविवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का…

ByByHindustan Mirror NewsOct 12, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top