हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 4 सितंबर 2025। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से इग्नू ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को एक बार फिर सिद्ध किया है।
इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने इसे पूरे इग्नू परिवार की सामूहिक सफलता बताते हुए कहा कि संस्थान का लक्ष्य सभी तक, हर जगह, गुणवत्तापूर्ण और सस्ती शिक्षा पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि डिजिटल माध्यम और स्थानीय भाषाओं में मल्टीमीडिया संसाधन विकसित कर शिक्षा को और अधिक समावेशी बनाया जाएगा।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई एनआईआरएफ रैंकिंग शिक्षण-अधिगम, अनुसंधान, स्नातक परिणाम, समावेशिता और धारणा जैसे मानकों पर आधारित होती है। विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय होने के नाते इग्नू शिक्षा के लोकतांत्रिकरण और नवाचारों का सशक्त केंद्र बना हुआ है।
इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे इग्नू परिवार के लिए गर्व की बात है और यह उपलब्धि संस्था की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।