अलीगढ़। नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ की बुधवार को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं और कल्याण से जुड़े कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक का संचालन संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना और महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल ने किया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कर्मचारियों की अति आवश्यक समस्याओं पर चर्चा की और सुझावों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रस्तावों पर एकमत से निर्णय लिया। अध्यक्ष संजय सक्सेना और महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि बैठक में जिन प्रस्तावों को पारित किया गया, उनमें सबसे प्रमुख हैं – केंद्रीय सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची से हटाना, प्रत्येक विभाग में कर्मचारियों की समस्याओं को संघ के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए समितियों का गठन, और जो कर्मचारी तीन वर्ष से अधिक समय से किसी पटल पर फंसे हैं, उनके स्थानांतरण या पटल परिवर्तन को शासनादेश के अनुसार सुनिश्चित करना।
इसके अलावा, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए नगर निगम स्तर पर विदाई समारोह आयोजित करने, पदोन्नति और समायोजन के लिए चयन समिति की बैठक बुलाने, तथा सेवानिवृत्ति या मृतक कर्मचारियों के एनपीएस का शीघ्र भुगतान कराने जैसे प्रस्ताव भी पारित किए गए। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि वे कर्मचारियों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।
बैठक में हाकिम सिंह, देवेश पांडे, सुरेंद्र सविता, विनोद कुमार, कमल गुप्ता, शिवांशु पांचाल, जितेंद्र, गुड्डू, मुजम्मिल, दीपक वार्ष्णेय, दिलीप, मोहित शर्मा, शादी लाल, दिनेश शर्मा और दिनेश सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस बैठक ने नगर निगम कर्मचारियों के हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होने की उम्मीद जताई गई है, और संघ ने कर्मचारियों के कल्याण को सर्वोपरि बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया।