हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल चौराहे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एक शिक्षक अपने भाई को रेलवे स्टेशन लेने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक चाइनीज मांजे की चपेट में आ गए। तेज धारदार मांजे से उनकी नाक और गाल गहरे कट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल शिक्षक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चाइनीज मांजे की बिक्री और प्रयोग पर प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम इसका इस्तेमाल हो रहा है, जिससे आए दिन गंभीर हादसे सामने आ रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी की जान पर संकट न आए।
सारसौल चौराहे पर हुई यह घटना एक बार फिर प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है।