हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर घटाल गांव के पास हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर चीख-पुकार मच गई। ट्रैक्टर में सवार श्रद्धालु कासगंज से गोगाजी के दर्शन करने राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे।

इस हादसे में अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिनमें एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 43 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
घायलों की गंभीर स्थिति
घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा 10 घायलों को जिला अस्पताल बुलंदशहर और 23 घायलों को कैलाश अस्पताल, खुर्जा में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
प्रशासन मौके पर सक्रिय
हादसे की खबर मिलते ही बुलंदशहर के डीएम और एसएसपी समेत पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कराया गया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन की ओर से घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
हादसे का कारण
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कंटेनर की रफ्तार बहुत तेज़ थी। श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा था, तभी कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।