• Home
  • अलीगढ
  • हरदुआगंज में छात्रा से छेड़छाड़ कर बनाई वीडियो, दो युवकों पर पॉक्सो और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
Image

हरदुआगंज में छात्रा से छेड़छाड़ कर बनाई वीडियो, दो युवकों पर पॉक्सो और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 27 जून:

हरदुआगंज (अलीगढ़), 27 जून:
जनपद अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ और उसका वीडियो बनाकर धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

घटना का पूरा विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय छात्रा गांव के इंटर कॉलेज में पढ़ती है। बुधवार की शाम वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी गांव के ही दो युवक पहले से रास्ते में घात लगाकर खड़े थे। उन्होंने छात्रा का रास्ता रोक लिया और जबरदस्ती उससे छेड़छाड़ की। छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया और उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा चुपचाप घर पहुंच गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब परिजनों ने उसकी हालत देख कर जोर देकर पूछा, तो उसने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत हरदुआगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।


हरदुआगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़), 506 (धमकी), पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं।

थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि साइबर सेल की मदद से वीडियो की सत्यता और सोशल मीडिया पर प्रसार की जांच की जा रही है। यदि यह वीडियो किसी भी माध्यम से वायरल किया गया है, तो इसमें शामिल लोगों के खिलाफ भी आईटी एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।


घटना की खबर फैलते ही गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। कई ग्रामीणों ने थाने के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्दी कार्रवाई नहीं की, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।

Releated Posts

उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 08 जुलाई 2025 बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र, क्वार्सी फार्म परिसर, अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश…

फेडरेशन कप 2025: एएमयू की नबीला़ खान ने उत्तर प्रदेश को दिलाया गोल्ड

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 8 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की होनहार छात्रा नबीला़ खान ने फेडरेशन कप…

प्रो. आभा लक्ष्मी सिंह की स्मृति में एएमयू में प्रथम स्मृति व्याख्यान आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 8 जुलाई:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के भूगोल विभाग ने प्रसिद्ध शिक्षाविद् और लिंग भूगोल…

अमरनाथ यात्रा में पहली बार सेवा करेंगे एएमयू के नर्सिंग अफसर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 8 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज से पहली बार एक नर्सिंग अधिकारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top