अलीगढ़, 29 जुलाई 2025 – अलीगढ़ मंडल की मंडलीय उद्योग बंधु बैठक कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में उद्योगपतियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और समाधान हेतु कई महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।



उद्यमियों की ओर से तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र के पास ईएसआई हॉस्पिटल की मांग पर मंडलायुक्त ने प्रबंधक ईएसआई को औद्योगिक क्षेत्र के निकट ही अनुबंधित अस्पताल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं, आईटीआई रोड स्थित औद्योगिक आस्थान में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या पर उद्यमी प्रेम विहारी वैश्य ने बताया कि फीडर से रिहायशी क्षेत्र और निजी इकाइयों को जोड़ने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर मंडलायुक्त ने विद्युत अधिकारियों को तत्काल समस्या समाधान करने को कहा।
मंडलायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त सभी आवेदन समयबद्ध रूप से निस्तारित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को स्वयं पोर्टल नियमित रूप से चेक करने की भी हिदायत दी।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा में कासगंज की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताई गई। 77 लक्ष्यों के सापेक्ष मात्र 68 आवेदन भेजे गए, जिनमें से केवल 14 स्वीकृत और 6 को ही ऋण वितरित किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में भी ऋण वितरण की धीमी रफ्तार पर चिंता जताते हुए अधिकारियों और बैंकर्स को अधिक प्रयास करने को कहा गया।
मंडलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए स्मार्ट सिटी सीईओ, पुलिस, यातायात और विद्युत विभाग के साथ समन्वय बैठक कराने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही अटल आवासीय विद्यालय टमकौली के निरीक्षण और संचालन व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त श्रम को आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
बैठक में उद्यमी चंद्रशेखर शर्मा, नेकराम शर्मा, लल्लू सिंह सहित विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।