हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025
मेरठ | NCR मेडिकल कॉलेज, खरखौदा से जुड़े घूसकांड ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। बीजेपी नेता और पूर्व MLC सरोजिनी अग्रवाल की बेटी डॉ. शिवानी अग्रवाल के खिलाफ CBI ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। शिवानी, NCR मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
CBI की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मेडिकल काउंसिल से अनुकूल मान्यता रिपोर्ट हासिल करने के लिए करोड़ों रुपये की रिश्वत दी गई। रिपोर्ट के अनुसार कॉलेज में प्रॉक्सी फैकल्टी की तैनाती, काल्पनिक मरीजों का इलाज और फैकल्टी उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से छेड़छाड़ जैसे गंभीर फर्जीवाड़े किए गए।
मान्यता के लिए हुआ फर्जीवाड़ा
CBI की FIR में कहा गया है कि IMC पैनल के निरीक्षण से पहले लाखों रुपये देकर फर्जी इंतजाम किए गए, ताकि रिपोर्ट सकारात्मक रहे। कॉलेज में कार्यरत फैकल्टी और मरीजों की संख्या ज्यादा दिखाने के लिए प्रॉक्सी लोग बुलाए गए, और इलाज के झूठे दस्तावेज पेश किए गए।
रसूख और दौलत के बल पर ‘मान्यता’
CBI जांच में यह भी सामने आया है कि शहर के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार की बेटी होने के कारण शिवानी अग्रवाल ने सियासी रसूख और दौलत के बूते फर्जी आधारों पर मान्यता हासिल की। अब यह पूरा मामला CBI की रडार पर है और शिकंजा कसता जा रहा है।
मेडिकल शिक्षा की साख पर सवाल
इस घोटाले ने न केवल NCR मेडिकल कॉलेज की साख को धक्का पहुंचाया है, बल्कि देशभर में मेडिकल शिक्षा की विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता और मेडिकल जगत में इस प्रकरण को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है।