हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया पहला मैच शानदार अंदाज में जीत चुकी है, जहां भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को मात्र 74 रन पर समेट दिया था। इस जीत ने भारत को सीरीज में बढ़त दिलाने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाया है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा या टीम विनिंग कॉम्बिनेशन पर ही टिकेगी।
पहले मैच में जीत तो मिली, लेकिन टॉप ऑर्डर का फ्लॉप शो चिंता का विषय बना हुआ है। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल दोनों ही रन बनाने में नाकाम रहे। शुरुआती विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाया। शिवम दुबे की भूमिका भी साफ नहीं दिखी, जिससे टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल उठे। ऐसे में उम्मीद है कि दूसरे टी20 में इन गलतियों को सुधारने की कोशिश की जाएगी।
सबसे बड़ा सवाल शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को शामिल करने का है। गिल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और सैमसन अच्छे फिनिशर के तौर पर विकल्प बन सकते हैं। हालांकि कोचिंग स्टाफ और कप्तान सूर्यकुमार यादव विनिंग कॉम्बिनेशन को तोड़ने के पक्ष में नहीं दिख रहे। हार्दिक पंड्या ने पिछले मैच में 59 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला था, जिसकी वजह से बदलाव की संभावना कम लग रही है।
फिर भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट हर खिलाड़ी को मौका देना चाहेगा। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में छोटा-मोटा बदलाव संभव है, लेकिन बड़े फेरबदल की उम्मीद कम है।
संभावित प्लेइंग XI (India):
शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।













