हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025
नई दिल्ली, भारत और नेपाल के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता 22 जुलाई को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने और सीमापार आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन ने किया, जबकि नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल सरकार के गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवाडी ने किया। दोनों देशों के अधिकारियों ने पारस्परिक हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें सीमा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी उपाय, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम, और मानव तस्करी से निपटने के उपाय शामिल रहे।
बैठक की प्रमुख उपलब्धि के रूप में दोनों पक्षों ने आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर समझौते (Mutual Legal Assistance Treaty – MLAT) के पाठ को अंतिम रूप दिए जाने का स्वागत किया। इसके साथ ही, उन्होंने संशोधित प्रत्यर्पण संधि को शीघ्र पूरा करने पर सहमति व्यक्त की, जिससे अपराधियों के शीघ्र प्रत्यर्पण की प्रक्रिया और अधिक सुगम व प्रभावी हो सकेगी।
दोनों देशों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि अगली गृह सचिव स्तर की वार्ता नेपाल में आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि आपसी सहमति से तय की जाएगी।
भारत और नेपाल के बीच यह संवाद न केवल आपसी विश्वास को मजबूत करता है, बल्कि दोनों देशों की सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम प्रयास भी है। गृह मंत्रालय ने इस वार्ता को सकारात्मक और रचनात्मक बताया है।