नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। दुबई में एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एक डेमो फ्लाइट के दौरान अल मकतूम एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। घटना शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:40 बजे हुई। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक तेजस के क्रैश होते ही विमान में आग लग गई और कुछ ही क्षणों में हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का बड़ा गुबार उठने लगा।
दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तेजस को उड़ा रहे भारतीय वायुसेना के पायलट की मौत हो गई, जिसकी आधिकारिक पुष्टि वायुसेना ने कर दी है। हादसे के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा, लेकिन विमान में लगी आग और भारी नुकसान के कारण पायलट को बचाया नहीं जा सका।
कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश
भारतीय वायुसेना ने घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डेमो फ्लाइट के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अंतिम कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे।
युद्धाभ्यास के दौरान भी हो चुका है क्रैश
तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने के चलते एक तेजस जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। लगातार दो घटनाओं के बाद तेजस की तकनीकी विश्वसनीयता पर भी नए सवाल उठने लगे हैं।













