• Home
  • अमरोहा
  • भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए एक करोड़ की फिरौती की धमकी, अमरोहा पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी
Image

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए एक करोड़ की फिरौती की धमकी, अमरोहा पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025,

अमरोहा/हैदराबाद:
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। समय रहते शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने इस ई-मेल को देखा और तुरंत इसकी सूचना अमरोहा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस विभाग और साइबर सेल हरकत में आ गई हैं।

4 और 5 मई को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल

जानकारी के अनुसार, पहला धमकी भरा ई-मेल 4 मई की शाम और दूसरा 5 मई (सोमवार) की सुबह भेजा गया था। ये मेल शमी के निजी ईमेल पर भेजे गए थे, जिसमें फिरौती की मांग करते हुए रकम न देने की स्थिति में हत्या की चेतावनी दी गई थी। इस घटना से शमी और उनके परिवार में भारी दहशत का माहौल है।

कर्नाटक का निवासी है आरोपी, नाम प्रभाकर सामने आया

पुलिस जांच में पता चला है कि धमकी भेजने वाला व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला है, जिसका नाम प्रारंभिक जांच में प्रभाकर बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी इस नाम की पुष्टि करने में जुटी है। अमरोहा साइबर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की पहचान व लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

क्राइम ब्रांच और साइबर विशेषज्ञ सक्रिय, तकनीकी जांच जारी

जैसे ही मामला सामने आया, अमरोहा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। साइबर विशेषज्ञों की मदद से मेल की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है।

स्थानीय प्रशासन सतर्क, शमी की सुरक्षा बढ़ाई गई

मोहम्मद शमी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त हैं और हैदराबाद में मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर हैदराबाद और अमरोहा प्रशासन अलर्ट मोड में है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव सहसपुर अलीनगर निवासी शमी देश-विदेश में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में यह धमकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है।

परिवार ने की आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

मोहम्मद हसीब ने अमरोहा के एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि देश की शान को धमकी देने जैसा गंभीर अपराध है।

Releated Posts

अमरोहा: बीजेपी विधायक की थाने में सरेआम फटकार, SHO पर लगाया कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 19 जून 2025 अमरोहा। बछरायूं थाना क्षेत्र में पुलिस और सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि…

ByByHindustan Mirror NewsJun 19, 2025

अमरोहा: नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर बेचने की कोशिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: शुक्रवार13 जून 2025 अमरोहा जिले के बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव लखमिया में बुधवार देर…

ByByHindustan Mirror NewsJun 13, 2025

अमरोहा से चौंकाने वाला मामला: चाचा ने भतीजे को दिलवाई फर्जी मार्कशीट, 14 साल बाद खुद कर दी शिकायत, कांस्टेबल बर्खास्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025 अमरोहा उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद चौंकाने…

ByByHindustan Mirror NewsMay 29, 2025

अमरोहा: गजरौला में ठेकेदार और चालक की रहस्यमयी मौत, ऑफिस में मिले दोनों के शव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025 गजरौला (अमरोहा)। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब…

ByByHindustan Mirror NewsMay 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top