हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025
नई दिल्ली/ पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार में बुधवार को हुए एक दर्दनाक विस्फोट को लेकर भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर नई दिल्ली ने कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें ‘निराधार’ और ‘ध्यान भटकाने का प्रयास’ बताया है। भारत ने घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों के प्रति गहरी संवेदना भी प्रकट की है।
बुधवार सुबह बलूचिस्तान के खुजदार शहर में एक स्कूल बस पर संदिग्ध आत्मघाती हमला हुआ। विस्फोट के समय सेना द्वारा संचालित इस स्कूल बस में करीब 40 छात्र सवार थे। इस हमले में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी कट्टरपंथी इस्लामी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है।
घटना के तुरंत बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना ने हमले की निंदा तो की, लेकिन साथ ही इस हमले में भारत की संलिप्तता का झूठा आरोप भी लगा दिया। हालांकि, इन आरोपों के समर्थन में पाकिस्तान के पास कोई ठोस प्रमाण नहीं है। यह पहला अवसर नहीं है जब पाकिस्तान ने आंतरिक अस्थिरता या आतंकी घटनाओं का ठीकरा भारत पर फोड़ा हो।
भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी आधिकारिक बयान में कहा:
“भारत आज खुजदार में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को पूरी तरह खारिज करता है। भारत ऐसे सभी घटनाओं में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता है।”
प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि पाकिस्तान अपनी “गंभीर आंतरिक विफलताओं”, “आतंकवाद को पोषण देने की नीति” और “वैश्विक आतंकवाद के केंद्र” जैसी छवि से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार भारत को निशाना बनाता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान में हर आतंकी घटना के बाद भारत पर उंगली उठाना कोई नई बात नहीं है। यह एक सुनियोजित रणनीति बन चुकी है, जिससे न केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह किया जाता है, बल्कि पाकिस्तान की जनता का ध्यान भी आंतरिक संकटों से हटाया जाता है।
गौर करने वाली बात यह है कि इस हमले की जिम्मेदारी खुद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है, जो पाकिस्तान में लंबे समय से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। बावजूद इसके, पाकिस्तान ने भारत पर दोष मढ़ने में देर नहीं की।
भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह आतंकवाद का सख्त विरोधी है और आतंकवाद को किसी भी रूप में समर्थन नहीं देता। भारत की विदेश नीति ‘शून्य सहिष्णुता’ (Zero Tolerance) पर आधारित है। पाकिस्तान द्वारा लगाए गए झूठे आरोप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी साख को ही कमजोर करते हैं।
पाकिस्तान द्वारा भारत पर लगाए गए आरोप न केवल असत्य और बेबुनियाद हैं, बल्कि यह उसकी विफल नीतियों और आंतरिक अस्थिरता को छिपाने का एक प्रयास मात्र है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति से पीछे नहीं हटेगा और ऐसे दुष्प्रचार का माकूल जवाब देता रहेगा।