हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर भारत का जवाब—”दुनिया अब और आंखें नहीं मूंद सकती”
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। भारत ने वैश्विक मंचों पर भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने और दुष्प्रचार करने के लिए पाकिस्तान पर मंच के दुरुपयोग का आरोप लगाया। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान की सच्चाई अब छुपी नहीं रह गई है।
यह तीखा बयान उस वक्त आया जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उनका देश वर्षों से आतंकवाद का समर्थन करता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए “गंदा काम” किया।
भारत की संयुक्त राष्ट्र में दो टूक: पाकिस्तान है वैश्विक आतंकवाद का प्रायोजक
संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने कहा, “यह कबूलनामा चौंकाने वाला नहीं है। पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। यह देश अब पूरी तरह एक दुष्ट राष्ट्र के रूप में सामने आ चुका है। दुनिया अब आंखें मूंदकर नहीं बैठ सकती।”
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान न केवल आतंकवाद को संरक्षण देता है, बल्कि वैश्विक मंचों का दुरुपयोग कर, अपने अपराधों को छिपाने का प्रयास करता है। यह सब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में कहा गया, जिसमें छुट्टियां मना रहे 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।
VOTAN की स्थापना: आतंक पीड़ितों के लिए एक आशा की किरण
राजदूत योजना पटेल ने यह टिप्पणी उस समय की जब संयुक्त राष्ट्र में “विक्टिम्स ऑफ टेररिज्म एडवोकेसी नेटवर्क” (VOTAN) की स्थापना की गई। यह संगठन आतंकवाद के पीड़ितों को एक सुरक्षित मंच प्रदान करने के लिए बनाया गया है, जहां वे अपनी पीड़ा साझा कर सकें और वैश्विक स्तर पर आवाज उठा सकें।
उन्होंने कहा, “भारत को सीमा पार आतंकवाद से दशकों से नुकसान हुआ है। हम आतंक पीड़ितों और उनके परिवारों की पीड़ा को समझते हैं। ऐसे संगठनों की स्थापना अत्यंत आवश्यक है ताकि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक प्रयासों में पीड़ितों को केंद्र में रखा जा सके।”
ख्वाजा आसिफ का बयान: पाकिस्तान की असलियत सामने आई
PTI के अनुसार, एक साक्षात्कार में ख्वाजा आसिफ ने कहा था, “हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं, जिसमें पश्चिमी देश और ब्रिटेन भी शामिल हैं।” यह बयान पाकिस्तान के आतंकवाद से संबंधों की पुष्टि करता है।
भारत का वैश्विक समुदाय को धन्यवाद
योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में पहलगाम हमले की निंदा करने और भारत के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए वैश्विक समुदाय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि आतंकवाद के खिलाफ दुनिया की “शून्य सहिष्णुता” की नीति मजबूत हो रही है।
आतंकवाद के खिलाफ सख्त वैश्विक रुख की मांग
भारत ने फिर दोहराया कि आतंकवाद के सभी रूप और स्वरूप आपराधिक हैं और उन्हें किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कठोर कार्रवाई की जाए और आतंक के समर्थकों को वैश्विक मंचों पर बेनकाब किया जाए।