• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: ईंट भट्ठे पर हादसा: खेलते समय गड्ढे में डूबा मासूम, मौत
Image

अलीगढ़: ईंट भट्ठे पर हादसा: खेलते समय गड्ढे में डूबा मासूम, मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 अलीगढ़

अलीगढ़। खैर खैर थाना क्षेत्र के बांकनेर स्थित एक ईंट भट्ठे पर गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते समय दो सगे भाई पानी से भरे गड्ढे में डूब गए, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई।

गंभी बांकनेर और लखनमगढ़ी के बीच एक ईंट भट्ठा संचालित हो रहा है। यहां गैर-जनपद से आए मजदूर कार्य करते हैं। मजदूरों ने भट्ठे के पास ही पानी के उपयोग के लिए एक गड्ढा बना रखा है, जिसमें वर्षा का पानी भर गया है।

गुरुवार शाम को खैर थाना क्षेत्र के गांव वसंघपुर निवासी श्रवण के दो पुत्र सोनू (साढ़े 3 वर्ष) और उसका बड़ा भाई अन्य बच्चों के साथ भट्ठे के पास खेल रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों बच्चे पानी भरे गड्ढे में गिर गए। बच्चों के शोर मचाने पर मजदूर मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी।

मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया और शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गए।

Releated Posts

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

ग्रामवार प्रारंभ हुआ गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन 2025-26, किसानों से सहयोग की अपील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 अलीगढ़, 01 अगस्त 2025 – आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिए अलीगढ़…

अलीगढ़: आयोजित होगा आकांक्षा हाट, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.)…

अटेवा का ज़बरदस्त प्रदर्शन: NPS, निजीकरण और स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा आक्रोश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025📍 अलीगढ़ | 01 अगस्त 2025 अटेवा ने निकाला रोष मार्च 01 अगस्त…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top