हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़,
महुआखेड़ा थाना क्षेत्र की ओजोन सिटी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास एक खुले गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बालक विशाल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है जब विशाल अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। बारिश के पानी से भरे करीब सात फुट गहरे गड्ढे में वह किसी तरह गिर गया। बच्चों के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और बालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
विशाल के पिता जगदीश कुशवाहा मूल रूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी हैं और पिछले आठ महीनों से ओजोन सिटी में मजदूरी कर रहे हैं। उनका परिवार परिसर में बनी झुग्गी में रहता है। विशाल दो बहनों का इकलौता भाई था। परिवार का कहना है कि नहाने के लिए अलग से हौदी बनी हुई है, ऐसे में यह मानना गलत होगा कि वह नहाने गया था। संभवतः वह हाथ-पैर धोने गया या खेलते-खेलते फिसल गया।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने बिल्डिंग निर्माण में बरती गई लापरवाही को हादसे की वजह बताया है। मिट्टी निकालने के बाद गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया था, जिसमें 10 दिनों से बारिश का पानी जमा था। वहीं, पुलिस का कहना है कि बालक की मौत नहाते समय हुई। थाने के इंस्पेक्टर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
यह हादसा न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा इंतज़ामों की कमी पर भी सवाल खड़े करता है।