हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025
नवाचार की ओर अग्रसर भारत: अलीगढ़ में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न
अलीगढ़, 23 जुलाई 2025 – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर, अलीगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

टीका राम गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और विज्ञान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को जीवंत बना दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है और यह प्रदर्शनी छात्रों की नवाचार क्षमता को प्रोत्साहित करती है। संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरी ने विज्ञान को प्रयोगों से जोड़ते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास से सफलता मिलती है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रति चयनित छात्र को ₹10,000 की धनराशि प्रदान की जाती है, जिससे छात्र अपने प्रोजेक्ट को साकार कर सकें।

इंस्पायर नोडल समन्वयक प्रवीन मित्तल ने बताया कि वर्ष 2023-24 के 24 और 2024-25 के 107 छात्रों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। जिला विज्ञान क्लब समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023-24 से जय का एडवांस कंपास और प्रियांशु का कैरी बाइसिकल प्रोजेक्ट, तथा 2024-25 से तुषार कुमार (व्हीकल एक्सेस सिस्टम), अंश गौतम (हेयर ड्रायर), खुशी अग्रवाल (पब्लिक टॉयलेट सैनिटेशन), हेमंत (सिलेंडर ब्लास्ट सेवर) सहित कुल 12 मॉडल्स का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन प्रोफेसर, वैज्ञानिक और चिकित्सा विशेषज्ञों की जूरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना फौजदार ने किया। आयोजन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, एसआरजी मेंबर्स और टीका राम कन्या इंटर कॉलेज के शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को नई दिशा देने का कार्य किया।