हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नवंबर का आखिरी दौर शुरू हो चुका है और अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में बैंकिंग और पेंशन से जुड़े कई अहम कामों की अंतिम तारीख भी तेजी से पास आ रही है। KYC अपडेट, NPS से UPS में स्विच और पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन 30 नवंबर 2025 तय की गई है। इन कामों को समय पर पूरा न करने पर बैंकिंग सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं और पेंशन भी रुक सकती है।
PNB KYC अपडेट की अंतिम तारीख
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि जिन खातों का KYC 30 सितंबर 2025 तक होना था, उन्हें 30 नवंबर 2025 से पहले अपडेट करना अनिवार्य है। RBI के निर्देशों के अनुसार KYC अपडेट न करने पर खाते में लेनदेन रोक दिया जाएगा।
PNB KYC अपडेट करना सरल है—PNB ONE ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सऐप, SMS, रजिस्टर्ड ईमेल, पोस्ट या बैंक शाखा के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। KYC समय पर कराने से खाता सुरक्षित रहता है और धोखाधड़ी का खतरा कम होता है।
NPS से UPS में स्विच का आखिरी मौका
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए NPS से नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में बदलने की अंतिम तारीख भी 30 नवंबर 2025 तय की गई है। इसे पहले 30 जून और फिर 30 सितंबर से बढ़ाया गया था, लेकिन अब संभव है कि यह अंतिम मौका हो। UPS में पेंशन अधिक सुरक्षित होती है, साथ ही टैक्स बचत का लाभ भी मिलता है। इसलिए जो कर्मचारी स्विच करना चाहते हैं, उन्हें 30 नवंबर से पहले आवेदन करना चाहिए।
पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य
देशभर के पेंशनर्स के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है। इसे जमा न करने पर दिसंबर महीने से पेंशन रोक दी जाएगी। हालांकि बाद में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने पर पेंशन दोबारा शुरू हो जाएगी और रुकी हुई सारी राशि एक साथ मिल जाएगी।
पेंशनर्स जीवन प्रमाण ऐप, डोरस्टेप बैंकिंग, पोस्ट ऑफिस या बैंक के बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से आसानी से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।













