हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) को अभी तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से यह पुष्टि नहीं मिली है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा लेंगे या नहीं। बीसीसीआई (BCCI) ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को सलाह दी है कि अगर वे वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में हिस्सा लेना जरूरी होगा।
मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने कहा कि उन्हें अभी तक रोहित की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है, लेकिन अगर वह टीम के लिए खेलते हैं, तो यह युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्रेरणास्रोत होगा। उन्होंने बीसीसीआई, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर की इस पहल की सराहना की, जिसमें खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट में भाग लेने की अपेक्षा की गई है।
पिछले सप्ताह जब मुंबई की टीम हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबला खेल रही थी, तब रोहित ने एमसीए-बीकेसी मैदान पर लगभग एक घंटे तक अभ्यास किया था। इससे संकेत मिलता है कि वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने थे।
वहीं, हार्दिक पांड्या वर्तमान में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस पुनर्वास कार्यक्रम में हैं। उम्मीद है कि वह पूरी तरह फिट होकर 26 नवंबर से हैदराबाद में शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।
विराट कोहली फिलहाल अपने परिवार के साथ लंदन में हैं। उन्होंने भी अब तक घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें भी खेलने के लिए संदेश भेजा है।













