• Home
  • Delhi
  • जेएनयू छात्रसंघ चुनाव परिणाम: आइसा के नीतीश कुमार अध्यक्ष, डीएसएफ की मुंतेहा फातिमा महासचिव चुनी गईं
Image

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव परिणाम: आइसा के नीतीश कुमार अध्यक्ष, डीएसएफ की मुंतेहा फातिमा महासचिव चुनी गईं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 अप्रैल: 2025,

जेएनयूएसयू चुनाव नतीजे घोषित

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार आइसा (AISA) के नीतीश कुमार छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं, जबकि डीएसएफ (DSF) की मुन्तेहा फातिमा महासचिव पद पर विजयी रही हैं। उपाध्यक्ष पद पर भी डीएसएफ की मनीषा ने जीत दर्ज की है।

छात्रों के कल्याण के लिए काम करेंगे: नीतीश कुमार

चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा,

“हम छात्रों और उनके कल्याण के लिए काम करेंगे। उनकी आवाज बनेंगे और उनके हितों की रक्षा करेंगे।”

“जेएनयू लाल था, लाल है और लाल ही रहेगा”: मनीषा

डीएसएफ से उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित मनीषा ने कहा,

“इस जीत का श्रेय विश्वविद्यालय के छात्रों को जाता है। जेएनयू लाल था, लाल है और लाल ही रहेगा। हम हमेशा छात्रों के मुद्दों के लिए संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।”

छात्रों के अधिकारों की रक्षा करेंगे: मुन्तेहा फातिमा

महासचिव पद पर निर्वाचित मुन्तेहा फातिमा ने कहा,

“हम छात्रों के अधिकारों के लिए निरंतर लड़ाई जारी रखेंगे। हमारा लक्ष्य छात्रों की आवाज को बुलंद करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना रहेगा।”

“अगली बार चारों सीटें जीतेंगे”: एबीवीपी के वैभव मीणा

संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित वैभव मीणा, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से हैं, ने कहा,

“हमने एक दशक बाद यह सीट जीती है। यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अगले चुनाव में एबीवीपी चारों सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।”

Releated Posts

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 अप्रैल: 2025, याचिकाकर्ताओं की चिंता: बच्चों के हाथ में मोबाइल, प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध अश्लील…

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से राहुल गांधी नाराज,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 अप्रैल: 2025, पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में…

PM आवास पहुंचे रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 अप्रैल: 2025, पहलगाम हमले के बाद आतंकियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ़ कार्रवाई शुरू…

कैसे चुने जाते हैं भारत के प्रधानमंत्री के लिए खाना बनाने वाले

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 अप्रैल: 2025, भारत के प्रधानमंत्री का खाना बनाने वाला कुक केवल एक कुकिंग प्रोफेशनल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top