हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 अप्रैल: 2025,
जेएनयूएसयू चुनाव नतीजे घोषित
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार आइसा (AISA) के नीतीश कुमार छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं, जबकि डीएसएफ (DSF) की मुन्तेहा फातिमा महासचिव पद पर विजयी रही हैं। उपाध्यक्ष पद पर भी डीएसएफ की मनीषा ने जीत दर्ज की है।
छात्रों के कल्याण के लिए काम करेंगे: नीतीश कुमार
चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा,
“हम छात्रों और उनके कल्याण के लिए काम करेंगे। उनकी आवाज बनेंगे और उनके हितों की रक्षा करेंगे।”
“जेएनयू लाल था, लाल है और लाल ही रहेगा”: मनीषा
डीएसएफ से उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित मनीषा ने कहा,
“इस जीत का श्रेय विश्वविद्यालय के छात्रों को जाता है। जेएनयू लाल था, लाल है और लाल ही रहेगा। हम हमेशा छात्रों के मुद्दों के लिए संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।”
छात्रों के अधिकारों की रक्षा करेंगे: मुन्तेहा फातिमा
महासचिव पद पर निर्वाचित मुन्तेहा फातिमा ने कहा,
“हम छात्रों के अधिकारों के लिए निरंतर लड़ाई जारी रखेंगे। हमारा लक्ष्य छात्रों की आवाज को बुलंद करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना रहेगा।”
“अगली बार चारों सीटें जीतेंगे”: एबीवीपी के वैभव मीणा
संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित वैभव मीणा, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से हैं, ने कहा,
“हमने एक दशक बाद यह सीट जीती है। यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अगले चुनाव में एबीवीपी चारों सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।”