हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025
कासगंज। प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला पति को खेत में ले गई जहां पहले से मौजूद प्रेमी ने उसका गला दबा दिया। शव को ट्यूबवेल के कुंड में फेंककर दोनों फरार हो गए। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मृतक रतिराम मूलरूप से थाना कायमगंज, जनपद फर्रुखाबाद के उलियापुर का निवासी था। उसकी शादी कासगंज जिले के भरगैन क्षेत्र की रहने वाली रीना से हुई थी। दंपती के नौ बच्चे हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी थी।
करीब तीन साल पहले रीना का अपने से 10 साल छोटे भरगैन निवासी हनीफ पुत्र मुहम्मद ईशार से प्रेम संबंध हो गया था। इस दौरान रीना तीन बार बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई, लेकिन हर बार रतिराम उसे माफ कर घर ले आया।
हालांकि, हालात तब बिगड़े जब रतिराम ने रीना के हनीफ से मिलना-जुलना बंद करने को कहा। आए दिन विवाद बढ़ते गए। महिला ने बताया कि प्रेम में बाधा बनने पर उसने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
खेत में बुलाकर रची हत्या की साजिश
18 जून की रात रीना ने खेत में शौच जाने का बहाना बनाया और रतिराम को साथ चलने को कहा। खेत में पहले से हनीफ मौजूद था। वहां दोनों ने मिलकर रतिराम को दबोच लिया। हनीफ ने गला दबाना शुरू किया और रीना ने उसके हाथ पकड़ लिए। कुछ ही देर में रतिराम की सांसें थम गईं। शव को पास ही ट्यूबवेल के कुंड में डालकर दोनों मौके से फरार हो गए।
22 जून को जब शव बरामद हुआ, तब रतिराम के भाई अरविंद ने पुलिस में शिकायत दी। उसने अपनी भाभी रीना और उसके प्रेमी पर हत्या का शक जताया। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई।
रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी
1 जुलाई की सुबह पटियाली कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने कार्रवाई करते हुए दरियावगंज रेलवे स्टेशन के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हनीफ की खून से सनी टी-शर्ट और रूमाल भी बरामद किया है।
पुलिस ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।