हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़/मेरठ, 08 जुलाई 2025 कांवड़ यात्रा-2025 के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर मंगलवार को मेरठ स्थित कमिश्नरी सभागार में एक उच्चस्तरीय अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने की। बैठक में अलीगढ़, कासगंज सहित विभिन्न मंडलों और राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि शिवभक्तों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो, इसके लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय, आधारभूत सुविधाएं और पूरी सतर्कता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों के लिए रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो—जैसे छत पर बैठने की मनाही, प्लेटफॉर्म में अचानक बदलाव न होना, और जीआरपी की सक्रिय मौजूदगी।
सड़क एवं पुल मरम्मत कार्य समय से पूर्ण करने, विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने, शिविरों में सुरक्षित अस्थायी बिजली संयोजन और खाद्य सुरक्षा के विशेष प्रबंधों के निर्देश भी दिए गए। खाद्य प्रतिष्ठानों की सफाई, गुणवत्ता व सैनिटाइजेशन पर निगरानी हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और साइबर मॉनिटरिंग को बेहद अहम बताया। उन्होंने जिला स्तर पर पुलिसकर्मियों के लिए संवेदीकरण कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम, डीजे और झांकियों की ऊंचाई-चौड़ाई को मानक के अनुसार नियंत्रित करने, सोशल मीडिया निगरानी व फर्जी खबरों पर त्वरित खंडन करने पर बल दिया।
शिविर स्थलों की सुरक्षा जांच, 24×7 चिकित्सा सेवाएं, और जरूरी दवाओं जैसे एंटी-वेनम व एंटी-रेबीज इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा रेंज, श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अलीगढ़ व कासगंज के कुल सात घाटों से श्रद्धालु जल भरते हैं और आगे प्रस्थान करते हैं। अलीगढ़ मंडल की आयुक्त संगीता सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान जलभराव एक बड़ी चुनौती है, विशेषकर क्वार्सी ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते वैकल्पिक मार्गों की तैयारी समय से करनी होगी।
बैठक में अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी जैसे कुलदीप मीणा (उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण), प्रेम प्रकाश मीणा (नगर आयुक्त), प्रखर कुमार सिंह (सीडीओ), सौरभ बैराठी (मुख्य अभियंता, लोनिवि), डॉ. नीरज त्यागी (सीएमओ), एआरटीओ प्रवेश कुमार सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह बैठक विभिन्न विभागों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाकर कांवड़ यात्रा को निर्बाध व सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुई।