हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्ष खासकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी और कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है, जो हाल ही में भारत सरकार द्वारा चलाए गए अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक अभियान के तहत विभिन्न देशों के दौरों पर गए हैं।
केशव मौर्य ने लिखा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में दुनिया भर में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के नेता शशि थरूर, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी शामिल थे। इन नेताओं से उन्होंने अपेक्षा जताई कि वे विदेश से लौटने के बाद कांग्रेस पार्टी में एक ‘राष्ट्रहित की पाठशाला’ लगाएं।
केशव मौर्य ने अपने पोस्ट में राहुल गांधी को इस प्रस्तावित पाठशाला की ‘अगली बेंच का छात्र’ बताते हुए कहा कि इन वरिष्ठ नेताओं को अपने अनुभव राहुल गांधी के साथ साझा करने चाहिए। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय हित और विदेश नीति जैसे मसलों पर गहराई से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच का फर्क बेहतर तरीके से समझ में आए।
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि राहुल गांधी को अपने से ज्यादा अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों से लाभ उठाना चाहिए। इससे वह भारत और पाकिस्तान के वास्तविक अंतर को महसूस कर सकेंगे और भविष्य में राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से सोच सकेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एक बड़ी रणनीतिक और कूटनीतिक सफलता हासिल की है। यह ऑपरेशन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और वैश्विक मंचों पर भारत के रुख को लेकर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत भारत ने अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य-पूर्व के देशों में अपने पक्ष को मजबूती से रखा।