• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश: मनीष तिवारी, थरूर, खुर्शीद का जिक्र कर केशव मौर्य ने कसा तंज
Image

उत्तर प्रदेश: मनीष तिवारी, थरूर, खुर्शीद का जिक्र कर केशव मौर्य ने कसा तंज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्ष खासकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी और कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है, जो हाल ही में भारत सरकार द्वारा चलाए गए अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक अभियान के तहत विभिन्न देशों के दौरों पर गए हैं।

केशव मौर्य ने लिखा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में दुनिया भर में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के नेता शशि थरूर, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी शामिल थे। इन नेताओं से उन्होंने अपेक्षा जताई कि वे विदेश से लौटने के बाद कांग्रेस पार्टी में एक ‘राष्ट्रहित की पाठशाला’ लगाएं।

केशव मौर्य ने अपने पोस्ट में राहुल गांधी को इस प्रस्तावित पाठशाला की ‘अगली बेंच का छात्र’ बताते हुए कहा कि इन वरिष्ठ नेताओं को अपने अनुभव राहुल गांधी के साथ साझा करने चाहिए। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय हित और विदेश नीति जैसे मसलों पर गहराई से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच का फर्क बेहतर तरीके से समझ में आए।

बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि राहुल गांधी को अपने से ज्यादा अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों से लाभ उठाना चाहिए। इससे वह भारत और पाकिस्तान के वास्तविक अंतर को महसूस कर सकेंगे और भविष्य में राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से सोच सकेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एक बड़ी रणनीतिक और कूटनीतिक सफलता हासिल की है। यह ऑपरेशन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और वैश्विक मंचों पर भारत के रुख को लेकर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत भारत ने अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य-पूर्व के देशों में अपने पक्ष को मजबूती से रखा

Releated Posts

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक बार फिर टकराव…

अब भी चलन में हैं 2000 के नोट, RBI ने जारी किए ताज़ा आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों से खुलासाभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा…

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

अलीगढ़: आयोजित होगा आकांक्षा हाट, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top