• Home
  • देश-विदेश
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: वैभव सूर्यवंशी की तारीफ कर बोले पीएम मोदी – मेहनत से मिला मुकाम
Image

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: वैभव सूर्यवंशी की तारीफ कर बोले पीएम मोदी – मेहनत से मिला मुकाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,

केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी इस बार बिहार को सौंपी है। यह राज्य के लिए एक गर्व का विषय है। आयोजन की तैयारियां पटना, राजगीर और गया में काफी अच्छे ढंग से की गई हैं। राज्य सरकार ने पहले से ही खेल सुविधाएं तैयार की थीं और अब केंद्र सरकार भी इस दिशा में सहयोग कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, सीएम नीतीश और मंत्रीगण रहे मौजूद

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के अन्य प्रमुख मंत्री एवं अधिकारी मौजूद थे। पीएम की उपस्थिति में सीएम नीतीश और खेल मंत्री ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

देशभर से पहुंचे 10,000 से अधिक खिलाड़ी

चार मई से 15 मई तक चलने वाले इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 10,000 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, तकनीकी अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 28 खेलों के साथ-साथ ई-स्पोर्ट्स की डेमो प्रतियोगिता भी होगी। 8500 खिलाड़ी पहले ही बिहार पहुंच चुके हैं और 2435 पदकों के लिए मुकाबले होंगे।

पीएम मोदी बोले: खेल अब संस्कृति का हिस्सा बन रहा है

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में खेल अब एक संस्कृति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा, “खेलो इंडिया यूथ गेम्स युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है।” उन्होंने बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की। पीएम ने बताया कि सरकार का उद्देश्य खिलाड़ियों को नए खेलों के अवसर देना है। इस साल खेलों का बजट करीब 4,000 करोड़ रुपए रखा गया है और देश में 1000 से अधिक खेलो इंडिया सेंटर, जिनमें बिहार में दो दर्जन से अधिक, सक्रिय हैं।

सीएम नीतीश कुमार बोले – अब हम यहीं रहेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार ने खेल के क्षेत्र में भी अब तेजी से प्रगति शुरू की है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि “हम शुरू से एनडीए के साथ थे, बीच में भटके थे लेकिन अब हम यहीं रहेंगे।”

सम्राट चौधरी और मांडविया का संबोधन

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अब हर वर्ग का युवा खेल में भाग ले रहा है और यह “गरीब बिहार” की नई पहचान है। उन्होंने भी वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण दिया।
खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि बिहार “जानकी भूमि” और “ज्ञान की भूमि” है। उन्होंने कहा कि राज्य अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।

मैथिली ठाकुर की देवी स्तुति से हुआ शुभारंभ, पंकज त्रिपाठी सुनाएंगे गौरव गाथा

कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर की देवी स्तुति से हुई। इसके बाद अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार की ऐतिहासिक गौरव गाथा सुनाएंगे। आयोजन के दौरान बिहार के तीन खिलाड़ी मशाल लेकर कॉम्प्लेक्स का चक्कर लगाएंगे।

पांच शहरों में हो रहा आयोजन, सारी तैयारियां पूरी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में किया जा रहा है। बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने कहा कि राज्य में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हो रहा है और सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Releated Posts

भारत-पाक युद्ध से पाकिस्तान में जरूरी दवाइयां की भारी कमी, जनता परेशान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर अब स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

फिजी और भारत के बीच मजबूत साझेदारी की नई शुरुआत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत और फिजी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

जेलेंस्की जल्द करेंगे भारत दौरा, शांति प्रयासों में दिख रही उम्मीद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने के प्रयासों में अब…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं कीं सस्पेंड

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत ने अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने और सीमा शुल्क नियमों में बदलाव के बाद बड़ा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top