हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और चरित्र कलाकार असरानी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म गुड्डी से जया भादुड़ी के साथ की थी और इसके बाद शोले, सीता और गीता, अभिमान, मेरे अपने, छोटी सी बात जैसी कई यादगार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया। असरानी ने सिर्फ हास्य भूमिकाओं में ही नहीं, बल्कि कई संजीदा किरदारों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।
असरानी ने अपने लंबे फिल्मी करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने भूलभुलैया, वेलकम, बॉडीगार्ड और ड्रीम गर्ल 2 जैसी नई पीढ़ी की फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उम्र के इस पड़ाव में भी वे फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थे। ड्रीम गर्ल 2 में उन्होंने 45 लाख रुपये फीस ली थी, जबकि कुछ प्रोजेक्ट्स में उनकी फीस 50 लाख रुपये तक पहुंच जाती थी।
हालांकि असरानी का दौर ऐसा था जब चरित्र कलाकारों और कॉमेडियंस को बहुत ज्यादा फीस नहीं मिलती थी। उस समय महमूद और जॉनी लीवर जैसे कुछ ही कलाकार फीस के मामले में हीरो को टक्कर देते थे। बावजूद इसके, असरानी ने अपनी मेहनत, अभिनय और सादगी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असरानी अपने पीछे करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं। उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि सच्चा कलाकार उम्र या पैसे से नहीं, बल्कि अपनी कला से अमर होता है।













