हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025
अलीगढ़, थाना सिविल लाइन |
एडीएम कंपाउंड के पीछे स्थित सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया जब दोपहर करीब 2 बजे लाडले ख़ान नामक व्यक्ति को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज (JNMC) में भर्ती कराया गया।
घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्री सर्वम सिंह ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ में जुटी है। इलाके में तनाव का माहौल है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।