हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 30 मई 2025 अलीगढ़
अलीगढ़। हाममदपुर क्षेत्र की एक प्लास्टिक उत्पाद फैक्ट्री पर टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ की स्पेशल अनुसंधान शाखा की टीम ने फैक्ट्री में 1.75 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला पकड़कर जांच शुरू कर दी है। मौके से करीब 3 करोड़ रुपये के माल को सीज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के कचरे को रीसायकल करके प्लास्टिक दाना तैयार किया जाता है, जो आगे चलकर विभिन्न प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण में इस्तेमाल होता है। फैक्ट्री संचालक द्वारा भरे गए रिटर्न और उपलब्ध दस्तावेजों की गहन जांच में यह संदेह पाया गया है कि यहां मासिक कारोबार को छुपाया जा रहा है और दस्तावेजों में दिए गए आंकड़े भ्रामक हो सकते हैं।
इसी संदर्भ में एसआईबी की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दस्तावेजों में दर्ज स्टॉक की तुलना मौके पर पाए गए असली स्टॉक से करने पर भारी अंतर मिला। फैक्ट्री संचालक टीम के कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। प्रारंभिक तौर पर कर चोरी का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।