हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत श्रीनगर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सुरक्षा बलों ने सोमवार को 36 स्थानों पर छापेमारी की। श्रीनगर में जिन ठिकानों की तलाशी ली गई, उनमें से अधिकतर आतंकियों और उनके मददगारों से जुड़े थे।
गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई यूएपीए (UAPA) के तहत दर्ज मामलों में की गई। कार्रवाई कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई, जिससे निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।
सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ
अभियान के दौरान सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है। तलाशी के दौरान कई घरों से संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए, जिनकी जांच जारी है।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती: 600 से अधिक ठिकानों की तलाशी
22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन मैदान में हुए आतंकी हमले के बाद से अब तक सुरक्षाबलों ने 600 से अधिक ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है। नौ आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों (OGWs) के घर भी जमींदोज किए गए हैं।
रणनीति में बड़े बदलाव की जरूरत: रक्षा विशेषज्ञों की राय
केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक को स्वीकार किया है। इसके चलते रणनीति में व्यापक सुधार की उम्मीद है।
खुफिया तंत्र और आपसी तालमेल को मजबूत करने की सलाह
- ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) विजय सागर ने कहा कि सुरक्षाबलों की पर्याप्त तैनाती अनिवार्य है।
- कर्नल (सेवानिवृत्त) सुशील पठानिया ने कहा कि खुफिया सूचनाओं का आपसी आदान-प्रदान बढ़ाया जाए।
- आतंकी नेटवर्क से जुड़े अपराधियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई जरूरी बताई गई है।
सुरक्षाबलों ने हमलावरों की चार बार घेराबंदी की
पिछले एक सप्ताह में सुरक्षाबलों ने चार बार आतंकियों को घेरने की कोशिश की, जिसमें एक बार मुठभेड़ भी हुई। हालांकि घने जंगलों का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए।
आतंकियों की गतिविधियां: अनंतनाग से कोकेरनाग तक
- सबसे पहले हापत नार गांव के पास आतंकियों को देखा गया।
- कुलगाम के जंगलों में भी उनकी मौजूदगी का इनपुट मिला।
- त्राल रिज और कोकेरनाग क्षेत्र में भी उनकी हलचल देखी गई।
किश्तवाड़ में कम बर्फबारी से आतंकियों को फायदा
इस बार किश्तवाड़ में कम बर्फबारी के चलते आतंकियों को घने जंगलों के रास्ते जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ का मौका मिल रहा है। हालांकि सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
बिलावर के मडुई में दिखे तीन संदिग्ध, इलाके में दहशत
बिलावर नगर समिति के वार्ड 4 के मडुई मोहल्ले में तीन नकाबपोश संदिग्धों के दिखने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
स्थानीय लोगों की सुरक्षा चौकी की मांग
स्थानीय निवासियों ने भीनी नाले के पास स्थायी पुलिस चौकी की मांग की है, ताकि आतंकियों के पुराने रूट को सील किया जा सके।
पुंछ और कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और कुपवाड़ा में भारतीय चौकियों पर लगातार गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने भी मजबूती से जवाब दिया है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन सेना पूरी मुस्तैदी से हालात संभाल रही है।