हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025,
जिला, अफसरों की लापरवाही उजागरमेरठरठ विकास में फिसड्डी: सीएम डैशबोर्ड पर 69वें स्थान पर पहुंचा जिला, अफसरों की लापरवाही उजागर
मेरठ:
उत्तर प्रदेश सरकार के सीएम डैशबोर्ड में मार्च 2025 की रैंकिंग में मेरठ जिले की रैंक भयंकर गिरावट के साथ 69वें स्थान पर पहुंच गई है। यह गिरावट जिले में विभिन्न योजनाओं की प्रगति में सुस्ती और अधिकारियों की नकारात्मक कार्यशैली को दर्शाती है।
डैशबोर्ड रिपोर्ट के मुताबिक PWD, समाज कल्याण, और मनरेगा जैसे अहम विभाग इस रैंकिंग में सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं। इन विभागों की निष्क्रियता को लेकर जिलाधिकारी (DM) ने शीर्ष 5 फिसड्डी विभागों को नोटिस जारी किया है और जवाबदेही तय करने की तैयारी में हैं।
जिले में कई योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं महीनों से अधर में लटकी हुई हैं और जमीनी कार्यों की रफ्तार ठप पड़ी है।
सूत्रों की मानें, तो अधिकारियों की सुस्ती, फील्ड विजिट की कमी और फर्जी प्रगति रिपोर्टों ने जिले को इस हालत तक पहुंचा दिया है। हालात इतने गंभीर हैं कि जिले की विकास रेल अब पटरी से उतर चुकी है।
प्रमुख फिसड्डी विभाग:
- PWD (लोक निर्माण विभाग)
- समाज कल्याण विभाग
- मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना)
- नगर विकास विभाग
- पंचायती राज विभाग
सीएम डैशबोर्ड पर निगरानी के बावजूद अगर जिले की स्थिति नहीं सुधरी, तो आने वाले समय में और भी बड़ी कार्यवाही हो सकती है।