• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: मथुरा रोड के पास ए-टू-जेड (A2Z) कूड़ा निस्तारण प्लांट के खिलाफ स्थानीय लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है।
Image

अलीगढ़: मथुरा रोड के पास ए-टू-जेड (A2Z) कूड़ा निस्तारण प्लांट के खिलाफ स्थानीय लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है।

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज-

स्थानीय निवासी प्रदूषित वातावरण और बदबू से गहरी पीड़ा में हैं। सासनी गेट, कृष्णा धाम, पुष्प विहार, ब्रजधाम सहित लगभग 20 आस-पास के क्षेत्रों में बदबू फैलने की शिकायतें आम हो चली हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और वे जीवन को असहनीय महसूस कर रहे हैं ।

धरना प्रदर्शन की प्रमुख बातें:
• लोगों का गुस्सा: विरोध-प्रदर्शन में नगर निगम और मेयर के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। लोग कह रहे हैं—“जब तक यह प्लांट हटता नहीं, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”
• पुलिस की स्थिति: प्रशासन ने मथुरा रोड पर जाम खुलवाने का प्रयास तेज़ कर रखा है, लेकिन प्रदर्शनकारी हटने के लिए तैयार नहीं हैं।

समस्या का जमीनी स्वरूप:
• प्लांट की मात्र 220 मीट्रिक टन प्रतिदिन निस्तारण क्षमता है, जबकि हर रोज लगभग 550 मीट्रिक टन कूड़ा इसी जगह पहुँच रहा है—इससे ऊपर का कूड़ा बस आसपास फैलता जा रहा है ।
• परिणामस्वरूप, A2Z प्लांट के परिसर में हजारों टन की भारी जमीनी कचरे की चट्टान बन चुकी है, जिसका असर आसपास के इलाकों के लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी पर गहरा पड़ा है ।
• कचरे का असमय निस्तारण, खराब मशीनरी और लगातार बढ़ती समस्या के चलते नगर आयुक्त ने प्लांट का अनुबंध रद्द करते हुए नए 1000 टन क्षमता वाले प्लांट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है ।

अलीगढ़वासियों का यह धरना केवल बदबू और असुविधा से मुक्ति की मांग नहीं, बल्कि उनके स्वास्थ्य, मानवीय गरिमा और स्वच्छता की मांग का प्रतीक है। यह समय है कि प्रशासन कदम उठाए और नगर निगम के साथ मिलकर स्थायी एवं न्यायसंगत समाधान प्रस्तुत करे।

Releated Posts

अलीगढ़: मोदी सरकार ने सतपाल मलिक को सम्मान न देकर किया किसानों का अपमान-पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़। पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में मोदी सरकार…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

अलीगढ़: सासनी गेट पर कूड़ा निस्तारण केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन, सड़क जाम ,जमकर नारेबाजी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 10 Aug 2025 अलीगढ़: आज सुबह मथुरा रोड स्थित ए टू जेड कूड़ा निस्तारण कंपनी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

अलीगढ़: बिजली स्विच-बोर्ड से करंट लगने से किसान की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- अलीगढ़: अतरौली तहसील के मढ़ा गाँव में रविवार सुबह 42 वर्षीय किसान रामवीर सिंह की…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

अलीगढ़: तेज बारिश ,IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में जनजीवन को प्रभावित कर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top