• Home
  • Delhi
  • महाराष्ट्र सरकार ने घोषित किया 3 अक्टूबर को ‘शास्त्रीय मराठी भाषा दिवस’
Image

महाराष्ट्र सरकार ने घोषित किया 3 अक्टूबर को ‘शास्त्रीय मराठी भाषा दिवस’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,5 जुलाई 2025

3 से 13 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सप्ताह

महाराष्ट्र सरकार ने 3 अक्टूबर को हर साल “शास्त्रीय मराठी भाषा दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही 3 से 13 अक्टूबर तक “शास्त्रीय मराठी सप्ताह” का आयोजन किया जाएगा। इस निर्णय का उद्देश्य मराठी भाषा के संरक्षण, प्रचार और शास्त्रीय साहित्य के महत्व को जनसामान्य तक पहुँचाना है।

सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जिले स्तर पर मराठी भाषा समितियों के अध्यक्ष के रूप में कार्य करें और इस सप्ताह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में मराठी कविता पाठ, निबंध प्रतियोगिताएं, व्याख्यान, कार्यशालाएं, पुस्तक प्रदर्शनियां और शास्त्रीय साहित्य आधारित प्रदर्शनी शामिल होंगी।

यह निर्णय उस पृष्ठभूमि में आया है जब हाल ही में केंद्र सरकार ने मराठी भाषा को ‘शास्त्रीय भाषा’ का दर्जा प्रदान किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने मराठी भाषा की गरिमा को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।

मराठी भाषा विभाग द्वारा सभी आयोजनों की विस्तृत रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक राज्य सरकार को भेजी जाएगी। सभी खर्च विभागीय बजट से किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि मराठी भाषा की शिक्षा और सम्मान जरूरी है, लेकिन किसी पर भाषा को लेकर दबाव नहीं डाला जाएगा। यह पहल राज्य में भाषा के प्रति संवेदनशीलता और मराठी विरासत के सम्मान को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Releated Posts

उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए जारी किए नए दिशा-निर्देश,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लखनऊ, 3 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के संचालन को…

AIIMS ट्रॉमा सेंटर में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

दिल्ली :हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025 दिल्ली स्थित देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS के ट्रॉमा…

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के बैन पर लगी रोक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025 दिल्ली सरकार ने राजधानी के वाहन चालकों को बड़ी राहत दी…

लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने पर नहीं मिलेगा बीमा क्लेम-सुप्रीम कोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025 सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय में स्पष्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top