• Home
  • अलीगढ
  • मण्डलायुक्त ने किया आरएमपीएसयू का औचक निरीक्षण,
Image

मण्डलायुक्त ने किया आरएमपीएसयू का औचक निरीक्षण,

अलीगढ़, 15 अप्रैल 2025:

निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई सख्त नाराजगीनिर्माण कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

मण्डलायुक्त अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह ने मंगलवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की अत्यंत धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ए0के0 राही को स्पष्ट चेतावनी दी कि अब किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण को हाल ही में मुख्यमंत्री से हुई मण्डलायुक्त की भेंट से जोड़कर देखा जा रहा है। यह विश्वविद्यालय परियोजना पहले ही पूर्ण हो जानी चाहिए थी, लेकिन कार्यदायी संस्था और लोनिवि की लापरवाही तथा सुस्त कार्यप्रणाली के कारण अब तक निर्माण कार्य अधूरा है।

मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि अब समस्त निर्माण कार्यों को मिशन मोड में करते हुए तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने अवसंरचनात्मक कार्यों की समयबद्ध पूर्ति के निर्देश दिए ताकि विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक गतिविधियों की शीघ्र शुरुआत सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह जनहित से जुड़ा विषय है और इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

अधिशासी अभियंता ए0के0 राही ने निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि वर्तमान में पेंटिंग और फसाड का कार्य प्रगति पर है। अब तक कुल 4 लिफ्टें लग चुकी हैं और शेष 4 पर कार्य चल रहा है।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने लैण्ड स्केपिंग के कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने तथा अधूरे पड़े गुम्मद (डोम) को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में संतोषजनक प्रगति न मिलने पर उत्तरदायित्व तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, अपर आयुक्त वी0के0 सिंह, कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।

Releated Posts

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (AMUTA) चुनाव: अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला, 23 अप्रैल को होगा मतदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़ – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शिक्षक संघ (अमुटा) के आगामी चुनाव…

नेशनल हेराल्ड केस: कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा, प्रदर्शन से गरमाया राजनीतिक माहौल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, कानपुर नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों…

सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी 19 अप्रैल को तहसील इगलास में करेंगे जन समस्याओं का निस्तारण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 17 अप्रैल 2025:जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन 19 अप्रैल, शनिवार को तहसील…

सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *