अलीगढ़, 15 अप्रैल 2025:
निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई सख्त नाराजगीनिर्माण कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
मण्डलायुक्त अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह ने मंगलवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की अत्यंत धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ए0के0 राही को स्पष्ट चेतावनी दी कि अब किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण को हाल ही में मुख्यमंत्री से हुई मण्डलायुक्त की भेंट से जोड़कर देखा जा रहा है। यह विश्वविद्यालय परियोजना पहले ही पूर्ण हो जानी चाहिए थी, लेकिन कार्यदायी संस्था और लोनिवि की लापरवाही तथा सुस्त कार्यप्रणाली के कारण अब तक निर्माण कार्य अधूरा है।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि अब समस्त निर्माण कार्यों को मिशन मोड में करते हुए तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने अवसंरचनात्मक कार्यों की समयबद्ध पूर्ति के निर्देश दिए ताकि विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक गतिविधियों की शीघ्र शुरुआत सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह जनहित से जुड़ा विषय है और इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

अधिशासी अभियंता ए0के0 राही ने निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि वर्तमान में पेंटिंग और फसाड का कार्य प्रगति पर है। अब तक कुल 4 लिफ्टें लग चुकी हैं और शेष 4 पर कार्य चल रहा है।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने लैण्ड स्केपिंग के कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने तथा अधूरे पड़े गुम्मद (डोम) को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में संतोषजनक प्रगति न मिलने पर उत्तरदायित्व तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, अपर आयुक्त वी0के0 सिंह, कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।