हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025
शिक्षक संघ ने 27 बिंदुओं में लगाए घोटालों के आरोप
अलीगढ़,
बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार सामने आ रहे घपले-घोटालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री के गृह जनपद अलीगढ़ का है, जहां जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राकेश कुमार सिंह के खिलाफ मंडलायुक्त को 27 बिंदुओं में गंभीर आरोपों वाला शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायत पत्र में शिक्षक संघ ने बीएसए पर पद के दुरुपयोग, मनमाने ढंग से अध्यापकों की संबद्धता, रोस्टर के बिना पदोन्नति, निर्माण सामग्री की खरीद में धांधली, कार्यालय में सुंदरीकरण कार्य में अनियमितता और पाठ्यपुस्तकों के वितरण में गड़बड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही विभागीय मदों के लेखा-जोखा की जांच की मांग की गई है।
शिकायत पत्र जिलाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ और महामंत्री इंद्रजीत सिंह की ओर से दिया गया। मंडलायुक्त ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन को जांच के निर्देश देते हुए बिंदुवार आख्या तलब की है।
बीएसए राकेश कुमार सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाने वाले शिक्षकों पर पलटवार करते हुए कहा कि ये शिक्षक खुद ही स्कूल नहीं जाते हैं और इनके खिलाफ विभागीय नोटिस भी जारी किए गए हैं।
फिलहाल मंडलायुक्त के आदेश के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। शिक्षक संघ जहां न्यायिक जांच की मांग पर अड़ा है, वहीं बीएसए अपनी सफाई में लगातार पक्ष रख रहे हैं। अब जांच रिपोर्ट से ही तय होगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है।