हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:बिहार ,
बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार छिड़ गई है। नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। दूसरी ओर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी के आरोपों का करारा जवाब देते हुए आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल की याद दिलाई, जिससे सियासी माहौल और गरमा गया है।
तेजस्वी का हमला: “अपराधियों के हौसले बुलंद, सरकार बेखबर”
तेजस्वी यादव ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को “ध्वस्त” करार देते हुए सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कई आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए लिखा कि जब सरकार का इकबाल खत्म हो जाता है, तभी अपराधी इस कदर बेलगाम हो जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ऐसी अनियंत्रित आपराधिक घटनाएं कुछ लोगों को “मंगलकारी” लगती हैं। तेजस्वी ने एनडीए के सहयोगी दलों पर भी तंज कसा, पूछा कि क्या वे इन घटनाओं पर “मुंह में दही जमा कर” चुप बैठे हैं।
तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हर मुद्दे में जाति ढूंढने वाले को अपराधियों की जाति भी बतानी चाहिए, ताकि जनता को सही स्थिति का पता चले। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया, दावा किया कि गृह मंत्रालय संभालने वाले मुख्यमंत्री को इन घटनाओं की जानकारी तक नहीं होगी। तेजस्वी ने सरकार की चुप्पी को उसकी “अक्षमता” और “अराजकता” का सबूत बताया।
मंगल पांडेय का पलटवार: “आरजेडी के राज में सिहरन होती थी”
तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल को याद करके आज भी लोगों के “रोंगटे खड़े हो जाते हैं।” पांडेय ने तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें अच्छे से पता है कि बिहार की जनता उन्हें सत्ता में “दहाई के आंकड़े” तक नहीं पहुंचने देगी। उन्होंने दावा किया कि जनता को आरजेडी-कांग्रेस के राज का सच मालूम है, जब “अपराध और अराजकता” चरम पर थी।
पांडेय ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में बिहार की स्थिति इतनी भयावह थी कि लोग उस दौर को याद कर सिहर उठते हैं। उन्होंने एनडीए सरकार के सुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि आज बिहार में कानून का राज है और जनता अपराधियों से नहीं डरती।
सियासी बयानबाजी से गरमाया माहौल
तेजस्वी और मंगल पांडेय के बीच यह जुबानी जंग बिहार की सियासत को नया रंग दे रही है। तेजस्वी जहां कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं बीजेपी और एनडीए नेता आरजेडी के अतीत को उछालकर पलटवार कर रहे हैं। दोनों पक्षों की यह तीखी बयानबाजी न केवल कानून-व्यवस्था के मुद्दे को सुर्खियों में ला रही है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है।